छत्तीसगढ़ प्रदेश में सीमेंट कंपनियों और ट्रक मालिकों के बीच भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर चली आ रही ट्रक वालों एवं रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ व छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन बलौदा बाजार द्वारा प्रदेश का सीमेंट कंपनियों के खिलाफ हड़ताल पर है वही ट्रक वालों ने लोडिंग अनलोडिंग बंद कर दी है ।एसोसिएशन की मांग यह है कि सीमेंट कंपनियां ट्रक भाड़े में 40 फ़ीसदी की बढ़ोतरी करें क्योंकि मौजूदा भारा 9 साल पहले तय किया था तब डीजल 40 से 50 रुपये प्रति लीटर था अब 85 से 90 प्रति लीटर डीजल के दाम है।
पुराने बारे में ट्रक नहीं चलाया जा सकता ड्राइवर एवं गाड़ी की किस्त बताना मुश्किल हो गया है वहीं प्रदेश से बाहर की गाड़ी कम रेट में सीमेंट भरके के वापस जाते हैं सीमेंट कंपनियां ने बारे में बोली सिस्टम कर दिए हैं जिसे कम रेट में ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा बाहर के गाड़ियों से ढुलाई करवाते हैं एवं प्रदेश के ट्रांसपोर्ट को यह भारे में नहीं पोशाने के कारण गाड़ी की किस्त भरना मुश्किल हो जाता है।
इसी परिपेक्ष में आज दिनांक17/03/2021 को जेके लक्ष्मी सीमेंट के अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं ट्रांसपोर्टरों के बीच झड़प हुआ पुलिस द्वारा बीच-बचाव किया गया । प्रदेश से बाहर के गाड़ियों की सीमेंट अनलोडिंग लोडिंग का ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जा रहा है।

इन सिमेन्ट कंपनियों कि सप्लाई बंद है।
अंबुजा सीमेंट ,लाफार्ज सीमेंट ,इमामी सीमेंट ,श्री सीमेंट बलोदा बाजार ,ग्रासिम सीमेंट रावण ,अल्ट्राटेक सीमेंट हिरमी,सेंचुरी सीमेंट तिल्दा नेवरा, जेके लक्ष्मी सीमेंट अहिवारा ,एसीसी सीमेंट जामुल दुर्ग से सीमेंट की सप्लाई नहीं हो रहा ट्रक एसोसिएशन की मांग को सीमेंट कंपनियां नहीं मान रही है। 26 फरवरी से सीमेंट की लोडिंग अनलोडिंग बंद है जिसके कारण शासकीय एवं आम जनता को सीमेंट की पूर्ति नहीं होने के कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।
5 comments
coreg 25mg drug buy chloroquine pills cheap chloroquine
diamox 250 mg over the counter order azathioprine 50mg generic azathioprine without prescription
buy digoxin online digoxin 250mg us buy molnupiravir pill
how to get proventil without a prescription cost pyridium 200mg order pyridium online
buy olumiant pills for sale buy glucophage 1000mg sale buy lipitor 20mg without prescription