अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में सफाई कार्य शुरू वार्ड नंबर 10 से शुरुआत

by Umesh Paswan

नगर पालिका अहिवारा वार्ड नंबर 10 में सफाई व्यवस्था करते कर्मचारी
अहिवारा नगरपालिका के 15 वार्डों में
स्वच्छता को ध्यान में रखते लगातार सफाई करते हुए नगर पालिका के कर्मचारी लगे हुए हैं और उनके सुपरवाइजर संदीप शर्मा ने कहा कि हम जहां भी कचरा या गंदगी नजर आती है उसे तत्काल साफ करने के लिए तैयार रहते हैं हमारा उद्देश्य की नगर स्वच्छ और सुंदर दिखे।
सीएमओ राजेश तिवारी ने कहा अहिवारा नगरपालिका के पूरे वार्डों में स्वच्छता को लेकर हम गंभीर हैं और जंतर हमारे कर्मचारी सर्वे करके उसे सफाई तत्काल करने का प्रयास करते हैं हमारा उद्देश्य की आम जनता को अहिवारा नगर स्वच्छता की ओर बढ़ते रहे और सभी नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घरों का या व्यवसायिक परिसर के व्यापारियों से भी अपील की है कि दुकानों का कचरा जब नगर पालिका से वाहन महिला समूह के द्वारा चलाए जा रहे है उस वाहन के आने के बाद ही कचरा को वाहन में डालें की क्षेत्र में और आसपास में कचरा ना फैले और कचरा ना फेंके यह आम जनता से नगरपालिका अहिवारा ने निवेदन की है।

Related Posts

Leave a Comment