महेश प्रसाद शुक्ला नंदिनी नगर अंगदान की ,अंगदान जीवन के लिए अमूल्य उपहार है

by Umesh Paswan

नंदिनी अहिवारा निवासी श्री महेश प्रसाद शुक्ला जी समय की आवश्यकता को समझते हुए अपने शरीर को लोक हितार्थ दान के लिए संकल्पित हुआ|अंगदान समाज के लिए चमत्कार साबित हुआ, अंगदान जैसा पुण्य कार्य करना किसी व्यक्ति के लिए वरदान साबित होगा, यह कार्य प्रयास संस्था के संस्थापक श्री पवन केसरवानी जी के प्रेरणा व सहयोग से फलीभूत हो पाया| कहा गया है कि- मरना भला अनजान जग. जहाँ अपना न कोय| पग पंछी भोजन करै.तन भंडारा होय|| कवियों के द्वारा कही बात का आशय यह है कि मानव को चाहिए. अपने शरीर को परोपकार में लगा देना चाहिए| आज की स्थिति में पूरी दुनिया विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित हो रहे हैं| ऐसी स्थिति में मेडिकल कॉलेज के स्टुडेंट्स के अध्ययन के लिए मानव अंग आवश्यक है | और यह पुनित कार्य का प्रारंभ नंदिनी नगर क्षेत्र में शुक्ला जी के द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम के साक्षी बने नंदिनी नगर के गार्डन. श्री राकेश जसपाल. कुंवर सिंह चौहान. पार्षद विद्यानंद कुशवाहा.शिझक बी, आर, वर्मा
उमेश पासवान.पवन केसरवानी. विक्रम सिंह. शुक्ला जी के परिवार.नगर के प्रमुख जन रहे| नगरवासी शुक्ला जी का सम्मान बहुत ही आत्मीय ढंग से किया गया| केसरवानी द्वारा अंग दान से सम्बन्धित प्रश्नों का जवाब बहुत सुन्दर ढंग से दिया गया|

Related Posts

Leave a Comment