नंदनी थाने में होली पर्व पर शांति समिति की बैठक रखी गई

by Umesh Paswan

होली के मद्देनजर मंगलवार को थाना नन्दनी कि वार्ड 12 मंगल भवन मे शांति समिति की बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण कुमेटी ने की। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक ने उपस्थित जन प्रतिनिधियो,सम्मानित नागरिकों व बुद्धिजीवी ग्रामीणों से होली को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की और कहा कि हिन्दू—मुस्लिम एक दूसरे से समन्वय और प्रेम भाईचारे के साथ पर्व को मनाएं एवं शासन के नियमों का पालन करे।

थानाध्यक्ष कुमेटी ने सभी लोगो से असामाजिक तत्वो तथा नशे की हालत मे हुड़दंगियों के बारे मे खबर करने की हिदायत दी कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने पुलिस स्वयंसेविका से परिचय कराएं एवं ग्रामों में शराब बिक्री करने वाले की सूचना थाने में आकर दे एवं ग्राम की देखरेख आपकी जिम्मेदारी हैं कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह धमधा जनपद सरपंच संघ के अध्यक्ष झुमुक लाल साहू मोहम्मद महमूद इत्यादि लोगों ने संबोधित किया इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बलजीत सिंह, विदेशी साहू, समरू पटेल, विधयनन्द कुशवाहा, एल्डरमैन शिव साहू ,नितेश देवांगन ,हनी दास, संतोष चौहान, थविट राज ( सेंटी),रामपाल नाविक एवं नंदनी थाना आसपास के सरपंच व पुलिस सयमसेविक इत्यादि मौजूद थे।

Related Posts

Leave a Comment