पाटन के ग्राम भन्सुली के किसान के पैरावट में आग मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष पहुँचे

by Umesh Paswan

पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भनसुली(के) में नरसिंग साहू के खलिहान में रखे पैरावट में अचानक आग लग गई । यह क्षेत्र आवासीय क्षेत्र से के नजदीक होने के कारण अन्य जगह फैलने की संभावना को देखते हुए ग्रामीण जन तुरंत सूचना क्षेत्र के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू को दिए।जिला पंचायत अशोक साहू ने तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी को तत्काल अग्निशमन गाड़ी भेजने का निर्देश दिए। और सबसे पहले सरपंच तुलसी गैंदलाल डहरिया,उपसरपंच कमलेश साहू, पंच सुनील साहू एवं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू के लिए कार्यरत करते रहे।वर्तमान स्थिति अग्निशमन गाड़ी आग पर काबू करने के लिए प्रयासरत है।

Related Posts

Leave a Comment