अहिवारा लॉकडाउन के पहले दिन लोगों के जबरदस्त जागरूकता देखने को मिली अहिवारा के साथ गांव में भी हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा कोरोनावायरस वैक्सीनेशन को छोड़ दें तो कोई भी सड़क पर नहीं निकला दूसरी ओर लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही नंदनी पुलिस और अहिवारा नगर पालिका के अधिकारी, तहसीलदार पूरे दिन अलग-अलग इलाकों में घूमकर मॉनिटरिंग करते रहे जिला प्रशासन द्वारा जिले में लगाया गया लॉकडाउन का सर सुबह से ही दिखना शुरू हो गया।
सुबह से ही शहर के सारे महत्वपूर्ण बाजारों में सन्नाटा रहा शहर के सारे महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर पुलिस की टीम मटरिंग करती रही लव डॉन की स्थिति की मानिटरिंग करते नंदनी थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी अपने टीम के साथ बस स्टैंड अहिवारा में लोगों को रोककर किस कारण से बाहर जा रहे हैं एवं उन्हें समझाइश दी जा रही है कि आप घर पर रहे आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले नहीं तो आप पर कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही कहा कि जरूरतमंद लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए पुलिस व निगम की मोबाइल टीम ने 24 घंटे पूरे शहर में घूम घूम कर या देखा कि कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में भागीदारी निभाने स्व- स्फूरत जागरूकता देखने को मिली केवल मेडिकल इमरजेंसी टेस्टिंग वैक्सीनेशन के लिए ही लोग बाहर निकले।