अहिवारा- संपूर्ण लॉकडाउन के आज दूसरे दिन में नियम तोड़ने वालों पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन अलग-अलग इलाकों में घूमकर मॉनिटरिंग करते हुए

by Umesh Paswan


अहिवारा लॉकडाउन के पहले दिन लोगों के जबरदस्त जागरूकता देखने को मिली अहिवारा के साथ गांव में भी हर तरफ सन्नाटा पसरा रहा कोरोनावायरस वैक्सीनेशन को छोड़ दें तो कोई भी सड़क पर नहीं निकला दूसरी ओर लॉकडाउन के पालन के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह मुस्तैद रही नंदनी पुलिस और अहिवारा नगर पालिका के अधिकारी, तहसीलदार पूरे दिन अलग-अलग इलाकों में घूमकर मॉनिटरिंग करते रहे जिला प्रशासन द्वारा जिले में लगाया गया लॉकडाउन का सर सुबह से ही दिखना शुरू हो गया।
सुबह से ही शहर के सारे महत्वपूर्ण बाजारों में सन्नाटा रहा शहर के सारे महत्वपूर्ण चौक चौराहों पर पुलिस की टीम मटरिंग करती रही लव डॉन की स्थिति की मानिटरिंग करते नंदनी थाना प्रभारी लक्ष्मण कुमेटी अपने टीम के साथ बस स्टैंड अहिवारा में लोगों को रोककर किस कारण से बाहर जा रहे हैं एवं उन्हें समझाइश दी जा रही है कि आप घर पर रहे आवश्यकता पड़ने पर ही बाहर निकले नहीं तो आप पर कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही कहा कि जरूरतमंद लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए पुलिस व निगम की मोबाइल टीम ने 24 घंटे पूरे शहर में घूम घूम कर या देखा कि कहीं लॉकडाउन का उल्लंघन तो नहीं हो रहा लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की दिशा में भागीदारी निभाने स्व- स्फूरत जागरूकता देखने को मिली केवल मेडिकल इमरजेंसी टेस्टिंग वैक्सीनेशन के लिए ही लोग बाहर निकले।

Related Posts

Leave a Comment