युवा कांग्रेस अध्यक्ष अहिवारा विधानसभा अमन सिंह के नेतृत्व में अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में कोविड हेल्पलाइन नंबर शुरू की

by Umesh Paswan

अहिवारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह के नेतृत्व में अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र में कोविड हेल्पलाइन नंबर शुरू की 14 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ने के कारण होम आइसोलेशन मरीजों को दवाई एवं सब्जी और राशन सामग्री की परेशानी ना हो इसके देखते हुए घर पहुंच सेवा करने एवं मदद करने का निर्णय युवा कांग्रेसी अध्यक्ष ने अपने टीम के साथ निर्णय लिया ।

अमन सिंह ने मंत्री गुरु रूद्र कुमार जी का आभार व्यक्त किया

आज छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं अहिवारा विधायक माननीय जगतगुरु रूद्र कुमार जी के द्वारा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग रखी गई जिसमें मंत्री जी ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अपनी निधि से अहिवारा विधानसभा के लिए 30 लाख रुपए देने की घोषणा की जिस पर अहिवारा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह ने सर्वप्रथम मंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही क्षेत्र कि विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कोरोना के बढ़ते हुए मामले तथा बिगड़ते हालात को देखते हुए अहिवारा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 100 बिस्तरों का अस्थाई ऑक्सीजन बेड युक्त कोवीड केयर सेंटर खोलने की मांग को प्रमुखता से रखा, साथ ही अहिवारा क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रहकर कोरोना का इलाज कर रहे लोगों को जरूरत पड़ने पर सुखा राशन, हरी सब्जियां उनके घर तक पहुंचाने हेतु युवा कांग्रेस ने हेल्पलाइन नंबर जारी की गई जिसकी सराहना करते हुए मंत्री जी ने ढेर सारी बधाई दी ।
हेल्पलाइन नंबर :-
अमन सिंह :- 9399043626
अमित दास :- 7489692444
अभिषेक गिरी :- 9399893001
शेख़ बशर :- 9981348055
अरविंद सरकार :- 9300003632
विरेन्द्र पाल :- 7746975455
यशवंत मानिकपुरी :- 7489620200
रविकांत हुड्डा :- 8982906100
अंकित पांडे :- 8109863386
अमरनाथ यादव :- 9770525530

Related Posts

Leave a Comment