रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के अंतर्गत आने वाले वी आई पी नगर व मैत्री नगर के मध्य स्थित नाला का पानी जाम हो जाने से उसमें दुर्गंन्ध आने लगा है।जिससे नागरिको का जीना हराम हो गया है। जिसे साफ करने का ध्यान् रिसाली निगम को नही है।बताया जाता है यह कालोनी रिसाली का पाश के कालोनी के नाम से जाना जाता है।जिसमे राष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य व जिला स्तर के नेता अभिनेता निवास करते है।लेकिन साममुहिक समस्या की ओर किसी का ध्यान् नही रहता। यह नाला साफ सफाई के अभाव में जाम हो गया है।जिसके साफ सफाई की आवश्यकता है।अन्यथा कोरोना के बाद भयंकर नाले के पानी के दुर्गंन्ध से लोग बीमार हो जायेंगे
मैत्री नगर के गंदे नाले के दुर्गंन्ध से नागरिक परेसान नाला का पानी जाम हुआ
previous post