भिलाईनगर,20 अप्रैल।विश्वास कभी भी ,चमत्कारों की इच्छा नहीं रखता ,किन्तु कई बार विश्वास ,के कारण चमत्कार हो जातें है। इसे ध्यान में रखते हुए, चैत्रिया 21 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को हिंदू नव वर्ष के मुताबिक उड़ीसा में भी उत्कलवासी कल के दिन अपने नए कैलेंडर आगमन तथा अपने कुल देवी देवताओं घर व बड दैवता घर ( गुड़ी) मै परिवार के साथ जाकर बिहन छिना का सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और अपने लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निष्ठा पूर्वक खेत में गुड,घि,धुप दिया बाति कै साथ परिवार के व्यक्ति जो जिनके नाम शुभ लग्न के हिसाब से पूजा विधि विधान के साथ इष्ट देवता से अच्छी फसल व परिवार के खुशहाल जीवन के लिए दुआएं प्रार्थना करता है। यह परंपरा प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्रि पर्व पर आता है जिसको समाज के काफी लोग बड़े बेसब्री के साथ इंतजार करते रहते हैं।
सामाजिक गणमान्य नागरिकों से मेरा करबद्ध प्रार्थना है कि कल 21 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को आ रहा है इस पर्व के उपलक्ष पर आप सब से प्रार्थना है कि विश्व में फैली कोरोना संक्रमित महामारी जैसी बीमारी को अपने घर से ही नहीं पूरे विश्व से भगाने के लिए अपने कुल देवी देवता इष्ट देवता से विशेष पूजा अर्चना कर प्रार्थना एवं दुआ करेंगे।ताकि हम सब इस भयंकर बीमारी से निजात पा सके।
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सबको चैत्र नवरात्रि पर्व हिंदू नव वर्ष की ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई।