पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च टीम ने झीट अस्पताल के डॉक्टरों व स्टाफ के मेहनत व जज्बे को किया सलाम कर ताली बजाकर किया सम्मान। एएसपी दुर्ग ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं एसडीओपी पाटन श्री आकाश राव गिरिपुंजे के नेतृत्व में पाटन व अमलेश्वर नगर के चौक चौराहों व गलियों में पुलिस टीम ने लोगों से किया लॉकडाउन के पालन करने की अपील। सभी से की मास्क पहनने की अपील व लोगों को किया निशुल्क मास्क वितरण।