मीडिया जगत की जगत मशहूर हस्ती और वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की कोरोना संक्रमण से मौत

by Umesh Paswan

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है. रोहित कोरोना संक्रमण के खिलाफ जंग में हार गए.
रोहित सरदाना वर्तमान में प्रमुख मीडिया चैनल आज तक से जुड़े हुए थे. इससे पहले वे लंबे समय तक ज़ी मीडिया से भी जुड़े रहे थे.ज़ी न्यूज के सीईओ एवं एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने अपने ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी साझा की है कि उनके दोस्त एवं वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई है. उन्होंने लिखा कि कोरोना वायरस किसी इतने करीबी को उनसे दूर कर देगा, ऐसा कभी उन्होंने सोचा नहीं था.।रोहित लंबे समय तक ज़ी मीडिया से जुड़े रहे थे और वे ज़ी न्यूज चैनल पर ‘ताल ठोक के’ शो कोन होस्ट करते थे.
सरदाना ने साल 2017 में ज़ी न्यूज को छोड़कर इंडिया टुडे ग्रुप के चैनल ‘आज तक’ को जॉइन किया था.
‘आज तक’ चैनल पर वे डिबेट शो ‘दंगल’ को होस्ट करते थे।छतीसगढ़ की मिडिया की ओर से स्व रोहित सरदाना जी को सादर नमन श्रद्धाजलि ।

Related Posts

Leave a Comment