भारतरत्न राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्त्ढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार 21 मई को भारत रत्न राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाये

by Umesh Paswan

भारतरत्न राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्त्ढ़ प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जीएवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार 21 मई को भारत रत्न राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि”को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन जामगांव आर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामो में 500 मास्क एवं 100 साबुन वितरण किया जाएगा।आप सभी ब्लॉक जामगांव आर के कांग्रेस जन, सम्मानित पदाधिकारि गण, जिला पंचायत जनपद पंचायत सदस्यगण, कांग्रेस पार्टी के सरपंच गण, जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी गण, युवा कांग्रेस साथी, एनएसयूआई के पदाधिकारी गण व कांग्रेस पार्टी के सभी विंग के पदाधिकारियों से अनुरोध है कि अपने गांवों, वार्डों, मोहल्लों में अधिक से अधिक मास्क एवं साबुन का वितरण करें।कार्यक्रम विवरण21 मई – मास्क एवं साबुन वितरण22 मई – दवाइयों का किट वितरण,23 मई – जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरण 24 मई- मेरा बुथ कोरोना मुक्त, टीकाकरण हेतु युवाओं को प्रेरित करना,आज का कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है-1.समय- 11 बजे रानितराई,2.समय- 12 बजे जामगांव आर,3.समय- 11 बजे गाड़ाडीह,4.समय- 01 बजे ग्राम बटरेल,21 मई को भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा किसान भाइयों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना” के तहत प्रथम किस्त का वितरण किया जाएगा।{टीप:- कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।}विनीत-राजेश ठाकुर,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस जामगांव आर

Related Posts

Leave a Comment