भाजपा जामुन मंडल ने भी अपने राष्ट्रीय नेता के सपोर्ट में खड़े हुए व एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

by Umesh Paswan

भारतीय जनता पार्टी जामुल मण्डल द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी नड्डा. एवम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री डा. रमन सिंह जी द्वारा कांग्रेस टूल किट के संदर्भ में किये गए ट्वीट का पूर्ण समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्टी के ऊपर विश्व भर में देश की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ।भ्रष्टाचार के आगोश में डूबी कांग्रेस पार्टी व सत्ता के मद में मदमस्त प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला गया।
#भूपेशहमेभीकरोगिरफ्तार
भूपेश तेरी ताना शाही नही चलेगी नही चलेगी आदि नारो की तख्ती लेकर भाजपा जामुल मंडल के द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करते हुवे किया गया। अपने जामुल मंडल के श्री फनेन्द्र पांडेय, दुष्यंत सिंह ठाकुर, भुवन निषाद, रामलखन गुप्ता कोविदमहामारी में दिवंगत हुए उन्हें दो मिनट मौन धारण कर श्रधांजलि अर्पित किया गया ।जिसमे मुख्यरूप से आज के धरना में सर्व श्री यशवंत ठाकुर, ईश्वर सिंह, संजय शर्मा, कविता विश्वाल, रामप्यारी वर्मा, दीपक गुप्ता,हेमंत देवांगन,हरीश वर्मा,राजेश्वरी रेड्डी, चुम्मन वर्मा, मनीष साहू, अश्वनी यादव,राकेश वर्मा, तुलाराम टण्डन, टीकम निषाद, हर्ष वशिष्ठ, लेखराम साहू, सत्यदेव पटेल, खम्मन ठाकुर, कादर खान,रूपेश्वरी वर्मा दुर्गा रामराजयम, रूपा दलाई उपस्थित रहे ।

Related Posts

Leave a Comment