राष्ट्रीय सैनी माली सभा की हुई राष्ट्रीय वर्चुवल जूम मीटिंग-कश्यप

by Umesh Paswan

राष्ट्रीय सैनी माली सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगदीश सैनी जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय वर्चुअल जूम ली गई, जिसमें समाज के सभी पदाधिकारी एवं साथीयो अपनी सहभागिता प्रदान कर उपस्थिति प्रदान की, जिसमे समाज को मजबूत करने व कोविड-19 में समाज अपने एवं अन्य समाजों की किस प्रकार मदद कर सके, इस पर चर्चा की गई एवं समाज को आगे बढ़ाने एवं समाज की उन्नति किस प्रकार की जानी चाहिए इस पर चर्चा की गई, लगातार समाज द्वारा हर एक राज्य में इस भयंकर महामारी के दौर पर लगातार समाज के पदाधिकारी जनसेवा मैं अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं, एवं हर संभव लोगों की मदद कर रहे हैं, जिसकी राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जगदीश सैनी जी द्वारा सराहना की गई है, एवं आगे भी समाज एवं आम जनों को राष्ट्रीय सैनी माली सभा द्वारा हर संभव मदद किए जाने की बात कही,तथा समाज को मजबूत करने की बात कही एवं बहुत जल्द छत्तीसगढ़ में बैठक करने की बात कही है, इस मीटिंग में विशेषकर छत्तीसगढ़ से कन्हिया लाल पटेल जी रायगढ़,विनोद सैनी,लक्मी सैनी रायपुर, योगेश माली
मनिंदगड़,ट्रिनकल भारत,संजीता भारत जांजगीर,पिंटू सैनी कोरबा,दिनेश पटेल दुर्ग,नितिश कश्यप भिलाई उपस्थित थे ।

Related Posts

Leave a Comment