नेताप्रतिपक्ष व हुडको के पूर्व पार्षद संजय दानी ने भिलाई के विधायक महोदय श्री देवेन्द्र यादव जी के संज्ञान में लाया की विगत डेढ़ माह से टाउनशिप व हुडको क्षेत्र में जी मटमैला व दूषित पानी की जलापूर्ति हो रही है

by Umesh Paswan

भिलाई नगर पालिक निगम भिलाई के पूर्व नेताप्रतिपक्ष व हुडको के पूर्व पार्षद संजय दानी ने भिलाई के विधायक महोदय श्री देवेन्द्र यादव जी के संज्ञान में लाया की विगत डेढ़ माह से टाउनशिप व हुडको छेत्र में जी मटमैला व दूषित पानी की जलापूर्ति हो रही है और अभी भी मटमैला पानी आ रहा है,उस विषय से संबंधित चर्चा के दौरान महाप्रबंधक नगर सेवायें विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र का दूरभाष में कहना है कि, जिला प्रशासन के द्वारा गंगरेल जलाशय व तांदुला जलाशय से ही मटमैले पानी की जलापूर्ति की जा रही है,उसमे हमारा किसी भी प्रकार का योगदान नही है।पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने विधायक महोदय की जानकारी में लाया की आप भिलाई विधानसभा के विधायक है,और प्रदेश में आपकी सरकार है क्यों नही आपने इस मुद्दे पर मा.प्रभारी मंत्री जी, जिलाधीश महोदय की अध्यक्षता में जलसंसाधन विभाग और बी.एस. पी. प्रबंधन की इस संवेदनशील मुद्दे पर बैठक की व्यवस्था कर कोई सकारात्मक पहल की जहाँ तक पानी हर नागरिक के जनस्वास्थ्य से जुड़ा गंभीर मुद्दा है,प्रबंधन का कहना है कि जिला प्रशासन हमें जिस प्रकार की पानी की आपूर्ति करेगा हम वैसा ही पानी फ़िल्टर प्लांट के माध्यम से आमजनमानस को उपलब्ध करायेंगे इसमें प्रबंधन पर दोषारोपण करना न्यायोचित नही है हमने तो नाल्को कंपनी के माध्यम से भी पीने के पानी को स्वच्छ करने की व्यवस्था की, तो क्या हम भिलाईवासी यह समझे कि विधायक महोदय शासन स्तर पर इस मुद्दे को हल करने हेतु किसी भी प्रकार की सकारात्मक पहल न कर हुडको वासियों को अमृत मिशन योजना के अंतर्गत तत्कालीन कांग्रेस की महापौर के कार्यकाल में बिछाये गये (M. D. P.) नीले रंग का प्लास्टिक पाइप जो जनस्वास्थ्य के लिये बहुत हानिकारक है जिसकी पुष्टि भी हो चुकी है,जबकि हुडको छेत्र के दोनों वार्डों के लिये पूर्व की भाजपा सरकार ने (ductile iron cast iron) पाइप की स्वीकृति दी थी और निगम के प्रत्येक वार्डों में आवश्यकतानुसार पाइप की सप्लाई की जा चुकी थी, (distribution system) हेतु मगर तत्कालीन कांग्रेस की महापौर और तत्कालीन पार्षद महोदय जो कांग्रेस पार्टी के थे, उनके संरक्षण और आदेशानुसार नीले रंग के प्लास्टिक पाइप को हुडको के दोनों वार्डों में बिछाया गया दोनों जिसकी लागत लगभग 2:50 करोड़ थी जिसकी सप्लाई कांग्रेस के दुर्ग जिला के पदाधिकारी के द्वारा जलगाँव महाराष्ट्र से करायी गयी थी,और पूर्व की सरकार के द्वारा अमृत मिशन योजना के अंतर्गत स्वीकृत प्रत्येक वार्डों में दिये गये (ducktile iron) के पाइप को वापस कर दिया गया,पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने भिलाई के विधायक महोदय से कहा कि चूंकि आपकी प्रदेश में सरकार है तो माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर हुडको में (M. D. P.) नीले प्लास्टिक पाइप के स्थान पर (ductile iron pipe) की निःशुल्क पीने के पानी की व्यवस्था कराइये,क्योंकि हुडको के सेवानिवृत्त श्रमवीरों की आर्थिक स्थिति फिलहाल इतनी अच्छी नही है कि लगभग 2000 मकान व 200 दुकान मालिक पानी की व्यवस्था के लिये 25 से 30 हजार रुपये वर्तमान में खर्च कर सके करोना काल में या इस व्यवस्था में होने वाले व्यय को विधायक देवेन्द्र यादव जी के सार्थक पहल से निःशुल्क जलापूर्ति की व्यवस्था करायी जाये।

Related Posts

Leave a Comment