प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच” जामुल के द्वारा (50) पच्चास बिस्तरीय निःशुल्क कोविड केयर सेंटर का संचालन जामुल में दिनांक- 18 अप्रैल 2021 से निःशुल्क कोविड केयर सेंटर का संचालन जामुल में आरम्भ किया गया था, जिसमे (20) बीस ऑक्सीजन युक्त व (30) तीस सामान्य बेड थे,निःशुल्क कोविड केयर सेंटर संचालन हेतु अनुमति देने में कलेक्टर जिला दुर्ग का ही अहम निर्णय था
18 अप्रैल से शुरू हुए इस सेंटर में कुल- (162) एक सौ बैसठ कोरोना संक्रमित मरीजो (आन्तरिक व बाह्य) का संस्था के द्वारा निःशुल्क इलाज किया गया था जिसमें सभी मरीज पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, कुल मरीजो में से एक (92) बियान्बे वर्षीय तीजबती साहू नामक दादी भी थी, जब उनके परिजन उन्हें कोविड केयर सेंटर लाये थे, तो उस समय उनका ऑक्सीजन लेवल (spo2) – (74) चौहत्तर, शुगर लेवल– (570) पांच सौ सत्तर व ब्लड प्रेशर काफी लो था, उनके परिजन उनके जीने की उम्मीद छोड़ चुके थे, ऐसे में संस्था के डॉक्टर, स्टाफ व सभी सदस्यों ने उनके स्वस्थ होने हेतु भरपूर प्रयास किया, जिसके परिणाम स्वरुप 92 वर्षीय दादी तीजबती साहू 12 दिनों तक चिकित्सकीय लाभ लेकर पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटी,
डॉक्टर, नर्स, अटेंडर व सफाई कर्मचारियों की वेतन व्यवस्था, दवाई, ऑक्सीजन सिलेण्डर,पीपीई किट,सहित हर कार्य संस्था के द्वारा स्वयं के व्यय से ही किया गया था, सेंटर में मरीजो के लिए योग, इनडोर व आउटडोर गेम्स (बैडमिन्टन इत्यादि), म्यूजिक, डांस आदि मनोरंजन के साधनों की भी विशेष व्यवस्था की गयी थी, संस्था की ओर से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया था, हर 02 – 02 घंटे में संस्था की ओर से पुरे आस पास के क्षेत्र को सैनेटइज किया जाता था|
संस्था के द्वारा जरूरतमंद 14 कोरोना संक्रमित मरीजो को सेंटर से उनके छुट्टी के समय पर 2000-2000 रूपये की नगद आर्थिक सहायता प्रदान की गयी, कुल 23 मरीजो का सिटी स्कैन, 19 मरीजो का ब्लड टेस्ट व 29 मरीजो को संस्था की ओर से दवाई उपलब्ध कराई गयी थी|
संस्था के द्वारा इस वैश्विक कोरोना महामारी के विषम परिस्थिति में निः शुल्क कोविड केयर सेंटर के संचालन की अनुमति देकर संस्था को इस पुनीत कार्य को करने का अवसर प्रदान करने व कोरोना संक्रमण के प्रतिकुल परिस्थिति को नियंत्रित करने में कलेक्टर व एस पी दुर्ग के अद्भुत प्रबंधन से लाखों लोग को नवजीवन प्राप्त हुआ है जिसके कारण “प्यारे श्री राधा कृष्ण संस्कार मंच” जामुल के द्वारा कलेक्टर व एस पी जिला दुर्ग को प्रतिक चिन्ह व आभार पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया,इस अवसर पर कलेक्टर व एस पी दुर्ग ने ईश्वर उपाध्याय व संस्था के बेहतर प्रयास व परिणाम के सराहना की
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक जहीर खान,संरक्षक युवराज वैष्णव व कोविड सेंटर के प्रभारी संजय गुरूपंच, प्रबंधक उमेश कुमार निर्मलकर,उप प्रबंधक विकास मिश्रा सहित ईश्वर उपाध्याय उपस्थित थे।