अहिवारा नगर पालिका परिषद की ट्रैक्टर भाजपा नेता निर्मेश मिश्रा के खेतों में जुताई करते पकड़ाया गया पूर्व पार्षद हनी दास एवं समाजसेवी भोजेन्द्र वर्मा को जानकारी हुआ कि अहिवारा नगर पालिका परिषद की बिना नंबर की ट्रैक्टर अहिवारा भाजपा नेता निर्मेश मिश्रा की खेत में जुताई कर रही है तत्काल मौके पूर्व पार्षद हनी दास, एल्डरमैन अभिषेक गिरी, कोंग्रेस नेता थविटराज (सेंटी) मौके पर पहुच कर स्थिति का जायजा लिया एवं दुर्ग जिला कलेक्टर श्री सर्वेशवर नरेंद्र भूरे जी एवं धमधा एसडीएम बृजेश क्षत्रिय जी को फोन कर इसकी जानकारी दी एसडीएम धमधा ने अहिवारा नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी को मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए
जानते हैं क्या कहते हैं समाजसेवी भोजेन्द्र वर्मा
समाजसेवी भोजेन्द्र वर्मा ने नगर पालिका परिषद की ट्रैक्टर को नन्दनी थाने में जब्ती करवाते हुए भाजपा नेता निर्मेश मिश्रा के खिलाफ FIR करने की लिखित शिकायत की है अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार भाजपा नेता निर्मेश मिश्रा क्या संज्ञान लेते है
अहिवारा नगरपालिका की ट्रैक्टर सेे भाजपा नेता निर्मेश मिश्रा की खेती पर पहुंचे अहिवारा नगर पालिका अधिकारी राजेश तिवारी से जानते हैं क्या चाहते है।
अहिवारा नगरपालिका अधिकारी ने जिस ट्रैक्टर को रिपेयर के लिए भेजने की बात कहा जा रहा है वह टैक्टर दूसरी उसकी रंग लाइट ब्लु व सफेद है कर्मचारियों ने अपने CMO को भी गलत जानकारी दी

जानते है क्या कहते जय टैक्टर रिपेयर
अब सबाल यह उठता हैं कि भाजपा नेता निर्मेश मिश्रा नगरपालिका परिषद की ट्रैक्टर नगरपालिका परिसर कार्यालय से निकाल कर कैसे मैकेनिकल के यहां लेगए और रिपेयर कराकर अपने खेतो मे जुताई कर रहे थे????

अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व संगठनमंत्री थर्मिटराज उर्फ सेंटी ने अहिवारा नगरपालिका की ट्रैक्टर से भाजपा नेता की खेत जुताई की निंदा करते हुए कहा शासकीय संपत्ति की उपयोग किस हैसियत से किया है भाजपा नेता निर्मेश मिश्रा व दोषी व्यक्तिओ पर FIR करते हुए क्षतिपूर्ति पूर्ति की वसूली की जाए
