जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर उड़िया समाज ने सौपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

by Umesh Paswan


.भिलाई नगर 10 जून। छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप एससी/एसटी एवं ओबीसी वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय उड़िया समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ महानंद ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन।
ज्ञापन की प्रतिलिपि आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई सांसद दुर्ग लोकसभा एवं विधायक भिलाई नगर को सौंपते हुए अनुरोध कर कहा है कि उपरोक्त जाति प्रमाण पत्र संबंधित मांग को शासन के आदेशानुसार सरलीकरण करते हुए शीघ्र निराकरण करें जिससे कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोंगो को शासन कि योजनाओं का लाभ मिल सके।
कलेक्टर को जाति प्रमाण पत्र से वंचित बच्चों के लिए अखिल भारतीय उड़िया समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष केदारनाथ महानंद ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की आदेशानुसार नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर के माध्यम से अशिक्षित गरीब निर्धन वर्ग जिनके पास 1950 का रिकॉर्ड नहीं है ऐसे लोगों को जाति प्रमाण पत्र प्रदान करने के उद्देश्य छत्तीसगढ शासन ने शिथिलीकरण की है जिसके तहत विभिन्न वर्ग के लोगों ने महापौर भिलाई के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अपना-अपना जाति प्रमाण पत्र संबंधित दस्तावेज संकलन कर विगत नवंबर दिसंबर 2020 एवं जनवरी में कार्यालय महापौर भिलाई के माध्यम से जमा किया था।किंतु बड़े दुख का विषय है कि उपरोक्त विषयांतर्गत जाति से संबंधित कोई भी कार्यवाही आज पर्यंत नहीं किया गया है। इस संबंध में नगर पालिक निगम भिलाई के अनुसूचित जाति विभाग में पता करने पर बताया जाता है कि आपका आवेदन जांच हेतु जोन 4 कार्यालय को प्रेषित किया गया है। किंतु उपरोक्त जॉन कार्यालय से भी किसी प्रकार की जाति प्रमाण पत्र संबंधी जांचकर्ता अभी तक नहीं आया है।
इस कारण आज अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को उनके बच्चों को स्कॉलरशिप से संबंधित अनेक सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से केदारनाथ महानंद ने उपरोक्त विषयांतर्गत जाति प्रमाण पत्र से संबंधित विभाग को यथास्थिति दिशा निर्देश देते हुए शासन की मंशा अनुसार Sc.st.obc वर्ग के लोगों को जाति प्रमाण पत्र व्यवहार के लिए शीघ्र प्रदान किया जाए ताकि उनको स्कूल में शासन द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप सहित अन्य सरकारी योजना से वंचित ना हो।
इस दौरान अखिल भारतीय उड़िया समाज के प्रदेश महामंत्री अर्जुन कुमार एवं किशोर कुमार तांडी शामिल थे।

Related Posts

Leave a Comment