15 वे वित्त की राशि आबंटन में भेदभाव का आरोप लगाते हुए बसना के जनपद सदस्य बैठे धरने पर , जनपद सीईओ पर गलत जानकारी देने का आरोप

by Umesh Paswan

बसना जनपद पंचायत में जनपद परिसर के अंदर जनपद सदस्यों
का धरना प्रदर्शन 15वें वित्त की राशि आबंटन में भेदभाव का आरोप

बसना जनपद पंचायत में जनपद परिसर के अंदर आज जनपद सदस्यों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जनपद सदस्यों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि 15 वें वित्त राशि के आबंटन में भेदभाव किया गया है जनपद सदस्यों का कहना है कि 15 वे वित्त में जो केंद्र सरकार द्वारा जनपद सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र में विकास के लिए जो राशि जनपद पंचायत बसना को मिला है उस राशि के वितरण में भेदभाव किया गया है आरोप है की सत्ता पक्ष के जनपद सदस्यों को ज्यादा रकम दिया गया है जनपद अध्य्क्ष को लगभग 23 से 24 लाख उपाध्यक्ष 13 लाख एवं 10 लाख तक का फण्ड आबंटित किया गया है

प्रदर्शन कर रहे जनपद सदस्यो जिसमें मुख्य रुप से जगजीत सिंह ,मिट्टठू अग्रवाल ,राजेश गड़तीया , विनोदिनी पांडव नाग श्यामलाल सिदार, अनीता लाला ,अमरनाथ कैवर्त , श्वेता मनोज अग्रवाल , ताराचंद साहू जल कुमारी बरिया एवं सरोजिनी पटेल द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन में बैठे हैं आज दिनांक 15 /6 /2021 समय 11:00 बजे से धरना प्रदर्शन चालू है पूर्व में 15 वें वित्त मान की राशि भेदभाव की शिकायत महासमुंद कलेक्टर महासमुंद एवं जिला सीईओ महासमुंद के पास लिखित में किया गया है और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अपर मुख्य सचिव मंत्रालय में भी इसकी शिकायत की गई है जिसमें आज तक किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही संतोषप्रद नहीं हुआ है

जनपद सदस्यो का कहना है कि बसना विधानसभा के कई ग्राम विकास निधि 15वें वित्त मान के नहीं मिलने से विकास से वंचित रह जाएंगे जनपद सदस्यों ने बताया कि जनपद सीईओ बसना के सनत महादेवा के पास जाकर कहा की 15 वे वित्त मान की राशि सभी पंचायतों में बराबर बराबर दी जाए जनपद सीईओ का जवाब था कि मैं इसमें कुछ भी नहीं कर सकता मैं सामान्य सभा के अध्यक्ष का सचिव हूं सभी निर्णय सामान्या सभा मे ही तय हुवा है

जनपद सदस्यो का कहना है कि जनपद सीईओ बसना के द्वारा द्वारा विपक्ष जे जनपद सदस्यो को हमेशा गलत जानकारी दी गई है जनपद सदस्यो को बताया गया था की 2020-21 15वें वित्त मान की राशि के टाइटफंड के अनुसार कार्य योजना बना कर देवें जबकि जनपद अध्यक्ष और उनके सदस्यों को अनटाइटफंड के बारे में कार्य योजना की जानकारी दी गई आरोप है कि वर्चुअल मीटिंग के दौरान सदस्यों के विरोध के बावजूद जनपद सीईओ ने कहा की अध्यक्ष की मंजूरी के अनुसार यह राशि पारित की जाती है तथा विनोदिनी पांडव नाग के घर जाकर जनपद के अधिकारी प्रवीण खोपरागढ़िया तथा खेमलाल दाता द्वारा झूठ बोलकर की सभी सदस्यों को बराबर राशि दिया गया है कहकर कार्य योजना एवं हाजिरी रजिस्टर में हस्ताक्षर करवाया गया जो की बहुत ही निंदनीय अपराध है

महासमुंद जिले में तथा अन्य जिले में कई ऐसे जनपद पंचायत हैं जैसे छुरा बागबाहरा पिथौरा तथा महासमुंद जनपद पंचायतों में सभी जनपद सदस्यों को राशि बराबर बराबर दी गई है ताकि सभी क्षेत्रों का विकास बराबर रूप से हो सके बसना जनपद सदस्यों की मांग है की 15 वे वित्त की राशि 2020-21 की एक करोड़ 76 लाख सभी 24 क्षेत्रों में बराबर बराबर बाटी जाए

जनपद सदस्यो का कहना है कि सत्ता पक्ष के जनपद सदस्यो को 10 लाख तक राशि आबंटन किया गया है जबकि विपक्ष के जनपद सदस्यो को 3 से 4 लाख की दिया गया है ऐसे में विपक्ष के जनपद सदस्यो को विकास को लेकर रकम की कमी के वजह से बाधक बन रहे है

जनपद सदस्यो का आरोप है कि जब जनपद सदस्य जब समस्या को लेकर जनपद सीईओ से मिलने गए थे सीईओ द्वारा जनप्रतिनिधियों को अपमानजनक शब्द अज्ञानी कहा गया है उसका खंडन करें एवं जनप्रतिनिधियों से माफी मांगे

2021-22 की 15 वे वित्त की राशि भी जनपद पंचायत बसना में आ गई है जिसके लिए जनपद सीईओ सनद महादेवा ने सभी सदस्यों को 18/6 /2021 को सामान्य सभा की बैठक बुलाई है जनपद सदस्यो का मांग है की 2020-21 तथा 21 -22 की संपूर्ण राशि 15वें वित्त की 24 जनपद सदस्यों को बराबर बराबर दी जाए ताकि सभी क्षेत्रों का बराबर बराबर विकास हो सके बसना सीईओ द्वारा हमेशा जनप्रतिनिधियों को अंधेरा में रखा गया है

आरोप है कि जनपद विकास निधि का राशि भी जनपद पंचायत बसना में आ चुका है जिसकी जानकारी भी सीईओ द्वारा आधे जनपद सदस्यों को नहीं दी जा रही है यह कहीं ना कहीं सीईओ साहब अपने दायित्व से पलायन कर रहे हैं और उनको शक के घेरे में रखा जाता है

मामले मे बसना जनपद सीईओ सनत महादेवा का कहना है कि 15 वे वित्त के राशि का आबंटन सामान्य सभा में किया जाता है और मैं सामान्य सभा का सचिव हु अध्यक्ष और जनपद सदस्यो के सहमति से ही राशि का आबंटन किया गया है

Related Posts

Leave a Comment