अहिवारा नगर कांग्रेस कमेटी ने महंगाई के विरोध में नगर में विरोध प्रदर्शन कर किया

by Umesh Paswan


आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आदरणीय पी एल पुनिया जी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे जी के निर्देशानुसार नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजबे के नेतृत्व में नगर कॉग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया
केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ गलत नीतियों को कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के कारण विरोध में अहिवारा बस स्टैंड में आटो में पोगा /साउंड /लाउड स्पीकर लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया
जिसमे कैलाश नाहटा जी झुमुक साहू जी अनिल श्रीवास्तव जी बलजीत सिंह जी राजिंदर सिंह जी राजू यादव जी शिव साहू जी ऋषि यादव जी रामपाल नाविक जी नितेश देवांगन जी संतोष चौहान जी रामकृष्ण कित्ता जी जमुना बारले मंजूषा यादव संतोष देवांगन जी उमेश बंजारे अमजद खान जी संतोष सींग टीकमचंद साहू जी परविंदर सींग रणधावा नरेंद्रसिंह चौहान बलदाऊ जी लक्ष्मना जी सुखराम जी रंजित सींग रणधावा राहुल भट्ट एम जीवन सुमित कोरी मुकेश लोमेश प्रियांशु आशु सोढी चंदन साहू टिक्कू संदीप भट्ट राजू फिरदोश आदि उपस्थित थे

Related Posts

Leave a Comment