आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी आदरणीय पी एल पुनिया जी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी अध्यक्ष मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे जी के निर्देशानुसार नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दुर्गा गजबे के नेतृत्व में नगर कॉग्रेस कमेटी द्वारा एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया
केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ गलत नीतियों को कारण देश में पेट्रोलियम पदार्थ के उत्पादों सहित अन्य वस्तुओं के मूल्यों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के कारण विरोध में अहिवारा बस स्टैंड में आटो में पोगा /साउंड /लाउड स्पीकर लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया
जिसमे कैलाश नाहटा जी झुमुक साहू जी अनिल श्रीवास्तव जी बलजीत सिंह जी राजिंदर सिंह जी राजू यादव जी शिव साहू जी ऋषि यादव जी रामपाल नाविक जी नितेश देवांगन जी संतोष चौहान जी रामकृष्ण कित्ता जी जमुना बारले मंजूषा यादव संतोष देवांगन जी उमेश बंजारे अमजद खान जी संतोष सींग टीकमचंद साहू जी परविंदर सींग रणधावा नरेंद्रसिंह चौहान बलदाऊ जी लक्ष्मना जी सुखराम जी रंजित सींग रणधावा राहुल भट्ट एम जीवन सुमित कोरी मुकेश लोमेश प्रियांशु आशु सोढी चंदन साहू टिक्कू संदीप भट्ट राजू फिरदोश आदि उपस्थित थे