प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार जिला काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री निर्मल कोसर्रे जी आदेशानुसार आज अहीवारा अटल चौक में राज्य सभा सांसद एवम प्रदेश अध्यक्ष महिला काग्रेस कमेटी फूलों देवी नेताम के विशेष उपस्थिति में नगर कॉग्रेस कमेटी अध्यक्ष *दुर्गा गजबे *एवम जिला महामंत्री झुमुक साहू जी के नेतृव में बढ़ती मंहगाई के विरोध में चक्का जाम कर प्रदर्शन किया गया
इस अवसर पर दुर्गा गजबे ने कहा की मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है मध्यम वर्गीय एवम् गरीब वर्ग के लोगो का जीना दुश्वार हो गया है
उन्होंने मोदी सरकार से शीघ्र अतिशीघ्र महंगाई कम करने की मांग की
इस अवसर पे
ओनी महिलाग जी, कैलाश नाहटा जी ,अनिल श्रीवास्तव, जी धरम चंद बाफना जी ,नरेंद्र सिंह चौहान , विजय साहू, हेमंत साहू, मंजूषा यादव, रामपाल नाविक , ऋषि यादव,नितेश देवांगन, जमुना बारले ,उमेश बंजारे, मेहमूद जी , परदेशी राम साहू ,रंजित सींग, रंधावा ,टीकमचंद साहू, राहुल भट्ट, लोमेश, ध्रुव टिक्कू भट्ट ,फिरदोस अंसारी, प्रशांत ठाकुर ,सेम, मुकेश गुप्ता ,चगुन साहू, शाहिद खान
असलम खान, अभिषेक ,नितिन गौरव यादव, राजू ,सुमित कोरी,
एम जीवन, संदीप भट्ट
आदि उपस्थि थे