मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने श्री राहुल गांधी जी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी

by Umesh Paswan

इंडियन नेशनल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत माननीय श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार ने अपने शासकीय निवास सतनाम सदन में अहिवारा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ माननीय राहुल गांधी जी के जन्मदिन को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने श्री राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने केक काटा और आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने इस अवसर पर श्री राहुल गांधी जी के शतायु होने और उनका विश्वास और स्नेह पूर्व की तरह बने रहने की कामना की।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती पुष्पा भुवनेश्वर यादव, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुरमन्दा श्री हीरा वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामुल अध्यक्ष श्री प्रकाश ठाकुर, डॉ. छन्नू यादव, करीम खान, बजरंगी सिंह, सेंटी दास, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जयंत देशमुख, जगदीश मार्कण्डेय सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Posts

Leave a Comment