भिलाई निगम क्षेत्र के वर्षा जल निकासी का सबसे बड़ा स्त्रोत्र कोसा नाला है इस नाले से भिलाई निगम क्षेत्र की छोटी बड़ी नालियां और वर्षा जल बहाव क्षेत्र मिलते है परिणाम स्वरूप भिलाई शहर का अधिकांश वर्षा जल इसी कोसा नाला से होकर निगम क्षेत्र से बाहर बह जाता है उल्लेखनीय हैं कि कोसा नाला का अस्तित्व प्रकृति द्वारा स्थापित किया गया है वर्षा जल ने अपने बहाव का मार्ग कोसा नाला के रूप में स्थापित किया है गौर तलब रहे कि प्राकृतिक जरूरत और इस भू – भाग की ढाल के अनुसार कोसा नाला की गहराई और चौड़ाई का विकास प्रकृति ने उस समय किया था जब यह भू – भाग निर्जन था लेकिन जैसे ही भिलाई इस्पात संयंत्र और उसकी आवासीय कालोनी की बसाहट भिलाई निगम क्षेत्र में हुई तो कोसा नाला के दोनों तरफ़ आबादी क्षेत्र का विकास हो गया है व वर्तमान स्थिति ने कोसा नाला के दोनों ओर घनी आबादी बस गई है
कोसा नाला भु – गर्भिय क्षेत्र को सिंचित करने का सबसे सशक्त प्राकृतिक संसाधन है
कोसा नाला भिलाई निगम क्षेत्र के भू – गर्भिय जल भंडार को पुनः सिंचित करने का सबसे सशक्त प्राकृतिक माध्यम है इसलिए कोसा नाला को संरक्षित करना भिलाई वासियों के लिए आवश्यक है क्योंकि इस नाले के माध्यम से पुनः सिंचित होने वाला भू – गार्भिय पानी को बोरिग के माध्यम से निकलकर भिलाई की जानता अपने दैनिक जीवन के लिए आवश्यक पानी के रूप में उपभोग करती है गौरतलब रहे की विगत कई वर्षों से भिलाई की आम जनता गर्मियों के दिनों में पानी के लिए परेशान होती है गौर तलब रहे कि भिलाई क्षेत्र में पानी की समस्याएं प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है इसलिए कोसा नाला जैसे प्राकृतिक जल संधारण प्रक्रिया को संरक्षित करना विशाल लोकहित के लिए आवश्यक हो गया है
जानता से वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए वसूली करने वाली भिलाई निगम कोसा नाला के मामले में दोगली नीति क्यों अपना रही है ?

सर्विहित है कि भिलाई निगम क्षेत्र में मकान बनाने वाले भवन स्वामियों को निगम से अनुमति लेने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की मजबूरी है क्योंकि भिलाई निगम भवन स्वामी को भवन अनुज्ञा देते समय यह फरमान सुनती है कि उसे उसके भवन में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए निगम कोश में पैसे जमा करने के एवज में निगम द्वारा भवन अनुज्ञा प्रदान की जाएगी उल्लेखनीय है कि इस फरमान का आधार यह बताया जाता है कि छत में जमा होने वाला वर्षा जल जानता को बचाना है लेकिन इसके विपरित भिलाई निगम क्षेत्र के वर्षा जल को निगम कमिश्नर कोसा नाला मे बहा देने का काम कर रहा है और ऐसा करके भिलाई निगम आयुक्त द्वारा लागू किए गए नियमों का उल्लंघन स्वयं निगम आयुक्त खुल्लखुल्ला तौर पर कोसा नाला निर्माण कार्य मामले में कर रहा है इसलिए भिलाई के समाजसेवी मदन सेन ने नोटिस भेजकर न्यायलयीन चुनौती देने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है