जेके लक्ष्मी सीमेंट ने बिना आदेश के बीएसपी नंदिनी खदान के सैकड़ों शीशम पेड़ को कांटा

by Umesh Paswan

अहिवारा भिलाई इस्पात संयंत्र नंदिनी खदान के खंती तालाब के पास सैकड़ों शीशम के पेड़ को जेके लक्ष्मी सीमेंट ने रेलवे लाइन के निर्माण के लिए काट डाले इसकी शिकायत कांग्रेस युवा नेता नरेंद्र सिंह चौहान ने धमधा अनुविभागीय अधिकारी श्री मरकाम से किया जिसका सालों बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई करवाई जेके लक्ष्मी सीमेंट पर नहीं हुआ इधर भिलाई इस्पात संयंत्र किराए (लीज) पर देने के लिए रेलवे यार्ड बनकर तैयार हो गया है

UBC 24 NEWS ने उप महाप्रबंधक नंदिनी खदान श्री वी बी सिंह से इस संबंधी में जानकारी लिया जिसमें श्री सिंह ने कहा अभी हमने एक सप्ताह पूर्व जॉइनिंग किए हुए हैं इस संबंध जानकारी कर रहे हैं फिलहाल रेलवे यार्ड का काम रोक दिया गया है अभी तक किसी भी फर्म या पार्टी से अनुबंध नहीं हुआ है भिलाई में हाउस लीज के लिए बरसों से संघर्ष किया जा रहा है शासन एवं इस्पात मंत्री से भी इस संबंध में संघर्ष समिति के लोगों ने मिले कोई समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है नंदिनी खदान भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए फिलहाल कोई यार्ड कि आवस्यकता न ही दिख रहा है इसके बाद भिलाई इस्पात संयंत्र नंदिनी खदान को क्या आवश्यकता पड़ी अलग रेलवे यार्ड बनाने की यह सोचनीय विषय है इसकी जांच के लिए भिलाई से लेकर इस्पात मंत्रालय(सेल ) नई दिल्ली से जांच की मांग की जा रही है भिलाई इस्पात संयंत्र को जरूरत नहीं है उस भूमि को नगरनार के तर्ज पर जिन किसानों से अधिग्रहण किया गया है उस किसानों के वारिस को वापस किया जाना चाहिए किसी उद्योगपति या कारपोरेट को देना उचित नहीं होगा

Related Posts

Leave a Comment