राधिका नगर वार्ड सुपेला थाना के पीछे नगर पालिक निगम द्वारा निर्माण किये जा रहे सेड एवं स्लॉटर हाउस के सामने मैदान व पम्प हाउस में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा दिन व रात्रि में भी बना रहता है इस के खिलाफ थाने में ज्ञापन सौंपा

by Umesh Paswan

भिलाई नगर / राधिका नगर वार्ड अंतर्गत सुपेला थाना के पीछे नगर पालिक निगम द्वारा निर्माण किये जा रहे सेड एवं स्लॉटर हाउस के सामने मैदान व पम्प हाउस में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा दिन व रात्रि में भी बना रहता है ज्ञात हो कि स्थानी निवासियों द्वारा मना किये जाने पर लड़ाई झगड़े में उतारू हो जाते है जिसकी शिकायत निगम प्रशासन एवं थाने में कई बार किया गया परन्तु थाने के समीप ही यह घटना दुर्भाग्यजनक है पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी इस क्षेत्र से सैकड़ो बार गुजरती है पर असमाजिक तत्वों पर नजर ही नही पड़ती ,जिसकी शिकायत आज पुनः सुपेला थाना में किया गया , शिकायत करने वालो में मदन सेन , अमित भट्टाचार्य , आर के श्रीवास्तव , सुधाकर फूल माली बलवीर सिंह शग़ल , नवीन सिंह , त्रिलोकी नाथ , बी एल चौकसे , बी पी देशमुख , महेश साहू जी आशा श्रीवास्तव ,की उपस्थिति में थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

Related Posts

Leave a Comment