नंदिनी अहिवारा आज दिनांक 1.8.2021 को नरेंद्र सिंह चौहान एन एस यू आई प्रदेश सचिव जी के नेतृत्व में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के शासकीय करण करने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी एवं अहिवारा के विधायक एवं मंत्री जगतगुरु रूद्र कुमार जी का आभार प्रकट किया गया। और बताया कि यह पूरे प्रदेश के लिए एवं दुर्ग संभाग के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और आने वाले भाविशय में अहिवारा के लोगों को लाभ मिलेगा 480 छात्रों का भविष्य उज्वल करने एवं दुर्ग जिले को स्वास्थ के क्षेत्र में सबसे बड़ा सौगात देने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद कहा गया। आज के कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कैलाश नाहटा जी नागमणी साहू परविंदर सिंह रजीत सिंह राजिंदर सिंह महमुद खान संतोष चौहान विजय साहू हरेंद्र सिंह सुरज लोमेश धुव भुपेश ठाकुर वसीम खान इसराफिल विकी पासवान राहुल भट सहित एन एस यू आई के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।