स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष रामपाल नाविक नंदिनी नगर अहिवारा में 60 साल पूर्व बनी भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के समक्ष ध्वजारोहण किया जोकि ऐतिहासिक रिकॉर्ड कार्यक्रम हुआ समस्त नंदिनी नगर अहिवारा के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी क्योंकि 60 साल पूर्व पीएसपी क्वार्टर एवं अहिवारा के किसी भी नेताओं का ध्यान इस ओर नहीं गया जिसमें कांग्रेस सेवा दल क ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक अहिवारा परम आदरणीय माननीय जगतगुरु रूद्र कुमार जी को पूर्ण जानकारी प्राप्त कर एवं मंत्री जी के आदेशानुसार सेवादल अध्यक्ष रामपाल नाविक कार्य करते हैं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई कार्यक्रम में उपस्थित रहे श्री रामपाल नाविक जी टीकम चंद साहू कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाल कुंवर सिंह मीना मारकंडे खुशबू गंगेश्वरी ललिता टंडन प्रमिला किरण मंजू संतोषी धनकर सरिता धनकर मनीषा धनकर त्रिवेणी धनकर संतोषी जानकी रावत जेठिया धनकर कुमारी धनकर संतोषी साहू कुलेश्वरी साहू सती साहू रीना जोगी सुषमा जोगी लीलाबाई विमला चंद्रकला रंजीता उर्मिला देश लहरे आरती घृतलहरे प्रेम कुमारी आरती निषाद रंजनी जानकी कुमारी नागपुरी अमृता कुसुम कीर्ति गोदावरी उमा सरोज सविता दुलेश्वर ई निलेश वरी प्रभा चंद्रिका सुख बनती खो मनी रेवती आदि समस्त महिलाएं उपस्थित रहे
भीमराव अंबेडकर चौक मैं अंबेडकर जी की मूर्ति के समक्ष ध्वजारोहण कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड किया
previous post