बलौदा बाजार क्षेत्रके ग्राम करमदा स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की सुधार कि मांग बलौदा बाजार के जनप्रतिनिधियों ने की।

by Umesh Paswan

ग्राम पंचायत करमदा बलौदा बाजार जिले का सबसे बड़े ग्रामों की श्रेणी में आता है लेकिन दुर्भाग्य है इस गांव की क्योंकि इस गांव की स्वास्थ केंद्र की है जहा जब चाहे सांप ,बिच्छू, आदि जहरीले जानवर कभी भी निकल आते हैं मजे की बात तो यह है कि यहां आज भी डिलीवरी कराई जाती है और जच्चा बच्चा की जान जोखिम में डाल कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं l और उससे भी दुर्भाग्य है कि स्वास्थ केंद्र में छत भी नहीं है जबकि इस की मांग कई बार की जा चुकी है l हम आपके माध्यम से मांग करते है कि जिले के कलेक्टर साहब इसको तत्काल संज्ञान में लेकर डी, एम, एफ, की राशि से या अन्य किसी भी मद से इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल स्वास्थ केंद्र को बनवाने का कष्ट करें l मांग करने वालो में के के वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी छत्तीसगढ़ राहुल गांधी विचार मंच,श्री मति ललिता यदु जनपद सदस्य एवं जिला अध्यक्ष,श्री मति बीटावन बाई ध्रुव जनपद सदस्य,श्री मति मधु सिंह जनपद सदस्य, श्री मति सावन बाई बघेल सरपंच ,एवम उठो जागो महिला समूह की अध्यक्ष श्रीमती रूखमणी वर्मा ने की l

Related Posts

Leave a Comment