दुर्ग। जिले के हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी के पास वाय शेप ब्रिज में आज सुबह करीब 10:30 बजे दुर्ग के साइंस कॉलेज के पास वाय शेप ब्रिज में
लाल कलर की पैप स्कूटी में 20 -22 साल की युवती दुर्ग से नेहरू नगर की ओर जा रही थी तभी अचानक कार सवार व्यक्ति ने युवती को जोरदार ठोकर मारी। ठोकर इतनी भयानक थी कि युवती स्कूटी से दूर जा गिरी। मौके पर मौजूद भीड़ ने उसे संभाला और ट्रैफिक पुलिस की मदद से ऑटो में हॉस्पिटल भेजा गया। घटना की जानकारी ली जा रही है।
युवती को गंभीर हालत में दुर्ग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है उसकी एक्टिवा मोहन नगर थाना में रखी गई है।
दुर्ग से भारती कौर