छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर जोड़ीदार 2 प्रदेश में श्री वेंकेटेश‌ भिलाई ,अप्सरा दुर्ग सहित 13 सिनेमागृहो में 3 सितंबर से रिलीज होगी ….

by Umesh Paswan

00 भिलाई के निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी की निर्देशित फिल्म….

भिलाई – एन. माही फिल्म प्रोडक्शन प्रोड्यूसर मोहित साहू की आगामी छत्तीसगढ़ी फिल्म 3 सितंबर, शुक्रवार को प्रदेश के श्री वेंकटेश भिलाई, अप्सरा दुर्गा सहित 13 सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में रिलीज होगी l सुपरस्टार दिनेश साहू और मुस्कान साहू की मोर जोड़ीदार – 2, फिल्म तीजा – पोरा के खास मौके पर रिलीज होने जा रही हैं, बीए फर्स्ट ईयर – आई लव यू 2 फेमस हुई मोर जोड़ीदार – 2 की अभिनेत्री मुस्कान सा आज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है l एक्शन स्टार के रूप में दिलेश की पहचान कुछ अलग ही है मोर जोड़ीदार 2 में डिफरेंट रोमांटिक किरदार में दिखाई देंगे….

अभिनेता दिनेश साहू ने लव दीवाना, मोर जोड़ीदार ,रजनी , जैसी कई फिल्मों की है l इसलिए दिलेश की फैंस भी काफी है उनकी फिल्मों को काफी दिनों से इंतजार भी दर्शको को है l

मोर जोड़ीदार – 2 एन. माही फिल्म की प्रस्तुति है l इसके निर्माता – मोहित साहू , निर्देशक कथा – पटकथा संवाद – गुलाम हैदर मंसूरी, सह निर्देशिका नेहा साहू, संगीत – जितेंद्रियम देवांगन, सुनील सोनी का है l फाइट मास्टर आर्ट डायरेक्शन – भिलाई के करीम उल्ला खान ने बेहतरीन ढंग से निभाया है गीतकार मुकुंद कौशल चंद्रप्रकाश है गीतों में स्वर दिया सुनील सोनी मुनमुन चक्रवर्ती ने l

फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें आपको दिनेश साहू, मुस्कान साहू, रियाज खान, शीतल साहू, योगेश अग्रवाल ,पवन गुप्ता, सेल सोनी ,उपासना वैष्णव ,विनायक अग्रवाल, संतोष निषाद ,सृष्टि तिवारी ,अनूप कुमार ,नवीन देशमुख, भूपेंद्र टेकाम ,हनी शर्मा ,दामिनी पटेल ,अमर दास ,कौशल उपाध्याय ,करीम उल्ला, भरत, शिव कुमार और प्रियांश तिवारी जैसे कलाकार नजर आएंगे l इस फिल्म के वितरक मां फिल्म तरुण सोनी है l प्रदेश के अन्य सेंटर श्याम रायपुर, श्री कृष्णा राजनांदगांव, शिवा बॉलीवुड बलोदा बाजार, मां भुवनेश्वरी कवर्धा, देवश्री धमतरी, बालाजी का कसडोल, माथुर सिटीप्लेक्स दल्लीराजहरा गैलेक्सी राजीम, न्यू राज तिल्दा , रामा मेट्रो शिवरीनारायण, चित्र टॉकीज कोरबा में 3 सितंबर को रिलीज होगी l

Related Posts

Leave a Comment