परीक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा के स्थानीय साहू समाज छाटा में चुनाव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुआ।तत्पश्चात मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक श्री कौशल बनपेला द्वारा निर्वाचन संबंधी नियमों को पढ़कर अवगत कराया गया। अध्यक्ष बुधराम साहू द्वारा अपने समिति को भंग करने की घोषणा की गई। सभी ने अध्यक्ष पद के लिए जितेंन्द्र गजपाल जी को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया साथ ही उपाध्यक्ष मनीष साहू एवं महिला उपाध्यक्ष श्रीमती संतोषी साहू को नगर साहू समाज द्वारा सर्वसम्मति से निर्वाचित किया । जितेंन्द्र गजपाल ने टीम के गठन में नवयुवक साथियों और महिलाओं को विशेष ध्यान रखते हुए मनोनीत पदों पर जगह दी है।
इस अवसर पर खेमलाल साहू मुख्य चुनाव अधिकारी एवं महासचिव तहसील साहू संघ पाटन द्वारा संबोधित किया गया कि सामाजिक संरचना के तहत तीन वर्ष पूर्ण होने पर पुनः कार्यकारिणी टीम की व्यवस्था समाज में किया गया गया है, इसी व्यवस्था के तहत आने वाले तीन वर्ष जितेंन्द्र गजपाल जी को सेवा करने का अवसर आप सभी ने दिया है, निश्चित ही वह उच्च सदन से प्राप्त जानकारी को आप सबको समय समय मे उपलब्ध करायेंगे । पुनः सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई आप सभी समाज को संगठित कर सामाजिक रीति नीति अनुसार काम करें भक्त माता कर्मा का आशीर्वाद आप सब पर बनी रहे ।
कौशल बनपेला उपाध्यक्ष अरसनारा परिक्षेत्र ने समाज की भूमिका एवं विकास के बारे में जानकारी दिया व आभार प्रकट करते हुए सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को साथ में चल कर समाज के विकास में कार्य करते रहने कहा गया। इस अवसर पर संचालन किशन हिरवानी सहपर्यवेक्षक ने किया व आभार सोहन साहू पूर्व अध्यक्ष देवादा ने किया। इस अवसर पर सोहन साहू , केजूराम हिरवानी, उत्तम साहू, रामनरेश साहू,लीलाधर हिरवानी, भावेश साहू,भगवती साहू, एकेश्वरी साहू, शशिबाला साहू, खिलेश्वरी साहू, गामिनी साहू एवं स्वजातियो की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ