नंदकुमार बघेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता के ब्राह्मण समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी ब्राम्हणों को भारत के बाहर का बताते हुए उन्हें भारत से वोल्गा जाने कहा था, इस बयान से पूरे प्रदेश एवं देश में आक्रोश व्याप्त है!
इसी संदर्भ में ब्राह्मण समाज द्वारा अमित मिश्रा के नेतृत्व में भिलाई के नेहरूनगर चौक पर एक दिवसीय अनशन आहूत किया गया तथा नंदकुमार बघेल के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया !
आरएसएस के प्रांतीय समरसता प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि नंदकुमार बघेल ने यूपी में जो आपत्तिजनक वक्तव्य दिए है, ऐसा बयान वो तो छत्तीसगढ में आए दिन देते रहते है! ब्राह्मण समाज सहित सनातन धर्म का अपमान करने वाले पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए!
ब्राह्मण समाज के आचार्य पंडित विनोद चौबे ने कहा कि जिन ब्राह्मणों ने अपनी उदारता दिखाए हुए अखंड भारत के लिए, समग्र समाज के लिए, जाति एवं पंथ समुदाय के कल्याणार्थ शस्त्र से लेकर शास्त्र का प्रयोग कर महाभारतीय भारत को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए माँ भारती की बलिवेदी पर अपना बलिदान दिया चाहे वह बाजीराव पेशवा हों या 1857 की क्रांति के जनक मंगल पांडेय हो सभी ने अपना खून बहाया है ऐसे में नंदकुमार बघेल द्वारा ब्राह्मणों को भारत के बाहर निकल जाने की बात न केवल हास्यास्पद है बल्कि निंदनीय भी है !
ब्राह्मण समाज की ओर से अनशन पर प्रमुख रूप से बैठे अमित मिश्रा ने कहा कि नंदकुमार बघेल द्वारा इस प्रकार का वक्तव्य समाज में अराजकता और द्वेष फैलाने का कार्य कर रहे है जिससे ब्राह्मण समाज तो आहत हुआ ही है साथ ही सम्पूर्ण हिन्दू समाज आक्रोशित है !
अनशन पर उपस्थित सहयोगी युवा कवि हरेकृष्ण पांडेय ने कहा कि समाज में हीनता का विष ऐसे ही घोला जा रहा है जो भारतीयता के लिए घातक है, दीन हीन परिवेश क्यों और सामान्य वर्ग से द्वेष क्यों? की बात कही!
समाज के सभी वर्ग, समाज का अनशन में समर्थन प्राप्त हुआ !
ब्राम्हण समाज ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति भविष्य में नही होनी चाहिए, नंदकुमार बघेल 15 दिनों के भीतर ब्रह्मण समाज से माफी मांगे, अन्यथा समाज उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा!
इस अनशन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सामाजिक समरसता प्रमुख कौशलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक पाटन कैलाश शर्मा, अनशनकर्ता अमित मिश्रा, पंडित विनोद चौबे, सरयूपारी ब्राह्मण समाज के कोषाध्यक्ष अनिल मिश्रा, उमेश पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल, मण्डल महामंत्री तुगेंद्र सिंह, विक्की शर्मा, अधिवक्ता संजय शुक्ला, कवि हरे कृष्ण पांडेय, मोरध्वज वर्मा, आशीष दुबे, सतीश दुबे, पंडित अरुण मिश्रा, पंडित नंदकिशोर पांडेय, पंडित सुरेंद्र गौतम शास्त्री, पंडित नंदू द्विवेदी, पंडित नन्हे दुबे, जयंत शर्मा, सहित समाज के वरिष्ट व युवा साथी उपस्थित