आंकड़ों के खेल में युवा वर्ग ग्रसित (सट्टा) संक्रमण बीमारी की तरह क्षेत्र में फैल चुका है

by Umesh Paswan


नंदिनी अहिवारा:- सट्टे का प्रकोप संक्रमण बीमारी की तरह अहिवारा क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में भयानक रूप से ग्रसित हो चुका है, जिससे स्थानीय खाईवाल फल फूल रहे हैं परंतु इस घातक( सट्टा )बीमारी से निजात दिलाने में नंदिनी पुलिस असफल नंदिनी पुलिस की निष्क्रियता से सट्टे का कारोबार करने वाले खाईवाल बेखौफ रूप से अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं, खाईवालों के हौसले बुलंद करने में स्थानीय पुलिस की अहम भूमिका है, इन स्थानीय खाइवालों को पूर्ण रूप से राजनीति संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण पुलिस भी कार्यवाही करने में घबराती है, अवैध रूप से सट्टा खिलाने वालों पर नेताओं का आशीर्वाद हमेशा बना रहता है, कुछ अधिकारियों को इसकी जानकारी होने के बाद भी किसी प्रकार से इस अवैध कारनामे को रोकने का प्रयास नहीं किया जाता है खाई वालों को पुलिस का तिनका भर का भी भय नहीं है, दिखावे के रूप में पुलिस छुटपुट पट्टी लिखने वालों को गिरफतार करके उच्च अधिकारियों को दिखाने के लिए खानापूर्ति कर इतिश्री कर लेती है, अगर समय पर रोक नहीं लगाई गई तो युवा वर्ग का भविष्य अंधेरे में लिप्त हो जाएगा, पुलिस की नकारात्मक कार्यशैली से क्षेत्रवासी चिंतित, जिले में नए कप्तान श्री प्रशांत अग्रवाल जी के आने पर क्षेत्र की जनता को एक आशा की किरण दिखी कि इस अवैध घातक बीमारी से निजात मिलेगी परंतु वह भी पूर्ण रूप से विफल हुई, अब जिले में नए पुलिस अधीक्षक के आगमन से लोगों को फिर से उम्मीद हुई कि
जल्द से जल्द इन खाईवालों पर
पुलिस कार्यवाही करेगी , क्योंकि नए पुलिस कप्तान ने सख्त लहजे में कहा है कि अवैध कारनामों में
अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता,अब देखना है कि कब स्थानीय पुलिस इस अवैध कारोबार को रोकने में सफल होती है,

Related Posts

Leave a Comment