भारत रत्न डाॅ. मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरय्या जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के उन्नयन के लक्ष्य को आत्मसात करते हुए। देश हमें देता हैं सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे, के मूलमंत्र से प्रेरणा लेते हुये, प्रतिभावान विद्यार्थियों के शैक्षणिक उत्थान के लिए अभियंता परिषद् प्रयासरत हैं। इस परिप्रेक्ष्य में प्रतिवर्ष भारतरत्न डाॅ. मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरय्या के जन्म दिवस 15 सितम्बर पर ‘‘एक दिवसीय अभियंता दिवस उत्सव‘‘ प्रतिवर्ष एक ग्राम को चयनित करते हुए वहां की शासकीय प्राथमिक शाला में परिषद् द्वारा आयोजित किया जाता है। वहाॅ पर वरिष्ठ अभियंताओं द्वारा विभिन्न ग्रामीण स्कूलों के 5वीं, 8वीं, 10वीं तथा 12वीं के प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किये छात्रों को प्रोत्साहन राशि एवं शील्ड से सम्मानित किया जाता है।
अभियंताओं द्वारा यह कार्य वर्ष 2009 में ग्राम बोरियाकला से प्रारंभ होकर ग्राम डुंडा, कांदूल, दतरेंगा, कांठाडीह, भाठागांव, सेजबहार, डोमा, मुजगहन, खिलोरा, सोनपैरी-जूलूम, धनेली होते हुए इस वर्ष सांकरा (सिलतरा) पहूंच रहे है। इस वर्ष ‘‘अभियंता दिवस उत्सव 2021‘‘ का आयोजन गुगल मीट के माध्यम से आन लाईन किया जा रहा है। जिसमें ‘‘मुख्य अतिथि डाॅ. एम. के. वर्मा जी, कुलपति छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विष्वविद्यालय, भिलाई‘‘ होंगे तथा अध्यक्षता श्री नल्ला व्यंकेटेश्वरलु, प्रमुख अभिंयता, सिंचाई एवं सैंच्य क्षेत्र विकास विभाग, रामगुण्डम्, तेलंगाना द्वारा की जायेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री श्री डी.के. अग्रवाल, सेवानिवृत्त अतिरिक्त प्रंबंध संचालक छ.ग. सड़क विकास निगम, श्री व्ही. के. भतपहरी प्रमुख अभियंता लो.नि.वि, श्री के.के. पीपरी, मुख्य अभियंता, लो.नि.वि. (रा.रा.), श्री जे.एस. भाटीया, सेवानिवृत्त कार्यपालक निर्देषक (सिविल) छ.ग. राज्य विद्युत पारे. क., श्री डी.सी. जैन, मुख्य अभियंता, महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग, रायपुर, श्री के.एस. ध्रुव, सेवानिवृत्त, मुख्य अभियंता, महानदी परियोजना, जल संसाधन विभाग,रायपुर, श्री आर.के. नगरिया, मुख्य अभियंता, महानदी परियोजना, जल संसाधन विभाग रायपुर, श्री आर.के. चैबे, मुख्य अभियंता, नगर निगम, रायपुर, श्री बी.आर. लाड़िया, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता जल संसाधन, श्री वी.के. बच्छानी, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता जल संसाधन, श्री देवेन्द्र नाथ गिदरौनिया, सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता जल संसाधन, श्री नरेश त्रिपाठी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अभियंता जल संसाधन, श्री इं .सतीश छुगानी मेसर्स आर डी कंस्ट्रक्शन रायपुर उपस्थित रहेंगे।

उत्सव 2021 के प्रथम चरण में प्रातः 9:30 बजे सिविल लाइन स्थित डाॅ. मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरय्या जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ‘‘अभियंता दिवस उत्सव 2021‘‘ का श्री गणेश किया जावेगा।
उत्सव 2021 के द्वितीय चरण में दोपहर 12 बजे से आयोजित सम्मान समारोह में आमंत्रित अतिथिगणों द्वारा आभासी रूप से कुल 14 ग्राम- बोरियाकला, डुंडा, कांदूल, दतरेंगा, कांठाडीह, भाठागांव, सेजबहार, डोमा, मुजगहन, खिलोरा, सोनपैरी-जूलूम धनेली तथा सांकरा के शालेय प्रतिभावान 117 छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के साथ शील्ड एवं प्रषस्त्रि पत्र प्रदान की जावेगी।

आयोजन के मुख्य अतिथि श्री वर्मा सर एवं अध्यक्ष श्री नल्ला व्यंकेटेष्वरलु सर के उद्बोधन एवं आशीर्वचन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जावेगा।
वेबीनार में छत्तीसगढ़ के साथ भारत के विभिन्न राज्यों के अभियंतागण शामिल रहेंगे