दुर्ग/प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन दिवस एवं सेवा सप्ताह के अंतर्गत 25 सितंबर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती में लोक सभा सांसद विजय बघेल जी , , पूर्व महापौर व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर , जिला महामंत्री ललित चंद्राकर जी जिला प्रभारी अजय तिवारी , जिला संयोजिका श्रीमती अल्का बाघमार , प्रदेश कार्यसमिति किसान मोर्चा दिनेश पाटिल सह संयोजक , विकास मढ़रिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ अजय तिवारी जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदर्भ में विशेष रूप से जानकारी दी गई तत्पश्चात माननीय लोकसभा सांसद विजय बघेल जी द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य और बालिकाओं को खूब पढ़ने लिखने पर जोर दिया गया ताकि आज हर दिशा में अपने कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रोत्साहित किया कार्यक्रम का आभार श्रीमती अलका बाघमार जी के द्वारा किया गया और बहन बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किए इसी के साथ कालेज परिसर वृक्षारोपण किया कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री घनश्याम महाविद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती निशा श्रीवास्तव श्रीमती ममता सिंग एवं शिक्षक गणों सहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प की कांति वर्मा विनोद साहू आशा यादव लता ठाकुर पूर्णिमा विश्वकर्मा रानी बनछौर शशि यादव चम्पा साहू रत्नमाला पालिया शीतला ठाकुर स्मिता महाडिक शालिनी दिल्लीवार कंचन यादव ,के साथ छात्राओ का उनका विशेष सहयोग हमें प्राप्त हुआ
