मध्य प्रदेश के सिंगरौली से ओड़िसा भाग रहे गांजा तस्करों ने बड़ी दुर्घटना को दिया अंजाम, ट्रेलर अड़ाकर पुलिस ने धर-दबोचा

by Umesh Paswan

। मध्य प्रदेश के सिंगरौली निवासी दो गांजा तस्करों ने छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव एक बड़ी हृदय विदारक घटना को अंजाम दिया है। इन्होंने अपनी एक्सयूवी कार से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को रौंद दिया है। इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है। जबकि इनमें से अब तक एक की मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

बताया जा रहा है दोनों मध्य प्रदेश से गांजे की तस्करी कर ओड़िसा जा रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए उनके पीछे थी और वो भाग रहे थे। तभी पत्थलगांव में श्रद्दालुओं को गाड़ी रौंदते हुए निकल गई। घायल श्रद्दालु जमीन पर गिर पड़े और अन्य श्रद्धालु गाड़ी के पीछे भागे। इस दौरान पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रेलर अडाकर गांजा तस्कर को पकड़ लिया।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए तस्करों में बबलू विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी सिंगरौली (मध्य प्रदेश), शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू उम्र 26 वर्ष निवासी बरगवान थाना बरगवां जिला सिंगरौली (मध्य प्रदेश) शामिल है।
 

Related Posts

Leave a Comment