त्योहार पूर्व बोनस सहित वेतन में वृद्धि जैसी मांगों पर 20 अकटुबर को ठेका श्रमिक परिवार सहित करेंगे प्रदर्शन

by Umesh Paswan

इक्यूपमेंट चौक सेक्टर-1 में ठेका श्रमिक करेंगे परिवार सहित प्रदर्शन- ठेका यूनियन सीटू

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के संगठन सचिव प्रभाकर दाते ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के बैनर तले
भिलाई इस्पात संयंत्र  में कार्यरत ठेका श्रमिको को  त्योहार पूर्व बोनस भुगतान सहित एन जे सी एस  की  वेतन समझौता बैठक में  ठेका श्रमिकों के वेतन वृद्धि जैसी मांगो पर दिनांक 20 अकटुबर को  दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:30 बजे तक इक्यूपमेंट चौक सेस्टर-1में  परिवार सहित प्रदर्शन किया जाएगा

ठेका यूनियन सीटू का मानना है कि जब नियमित कर्मियों को बोनस भुगतान किया जा सकता है तो ठेका श्रमिको  को क्यो नही आज भिलाई इस्पात संयंत्र में ठेका श्रमिक नियमित कर्मियों के बराबर से काम कर रहे है व उत्पादन व निर्माण में अपनी पूरी भागीदारी निभा रहै है संयंत्र मुनाफे में आया है तो ठेका श्रमिकों  का भी  इसमें  बराबर का योगदान है  उन्हें भी नियमित कर्मियो के बराबर बोनस भुगतान त्योहार पूर्व किया जाना चाहिए  किंतु  भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेकेदारो  द्वारा  पूरा बोनस भुगतान नही किया जाता  न ही समय पर  बोनस भुगतान किया जाता है   बोनस भुगतान सहित वेतन भुगतान में धांधली की जाती  है  त्योहार नजदीक है पर ठेका श्रमिको  को बोनस  भुगतान पर कोई ठोस पहल नही की गई  जिसके कारण ठेका श्रमिको में आक्रोश व्याप्त है ।।

सिस्टम में सुधार की आवश्यकता:- ज्योति


हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के महिला नेत्री व संगठन की कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति निर्मलकर ने कहा की ठेका मजदूर हो या नियमित कर्मचारी दोनों ही संयंत्र के उत्पादन में बराबर से योगदान कर रहे तो ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान से वंचित रखा गया वही दूसरी ओर नियमित कर्मियों के खाते में बोनस की  राशि का भुगतान किया जा चुका है  ठेका श्रमिक भी संयंत्र का अभिन्न अंग है  त्योहार सभी का है तो बोनस भुगतान भी समान रूप से सभी को मिलना चाहिए ताकि मजदूरों का मनोबल बना रहे उनका  भी घर दीपो से रोशन रहे ।।

व्यवस्था के खिलाफ करेंगे आवाज बुलंद:-  मरकाम


हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के अध्यक्ष शांतनु मरकाम ने बताया कि   इक्यूपमेंट चौक सेकटर ;-1में ठेका श्रमिक परिवार सहित  दोपहर 2:00बजे से प्रदर्शन कर ऐसी भेदभाव पूर्ण व्यवस्था व शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे ताकि श्रमिकों की आवाज दिल्ली में 21 अक्टूबर को होने वाली  एन जे सी एस की  बैठक  में  प्रबंधन  तक पहुंच पाए और नियमित कर्मियों के साथ साथ ठेका श्रमिकों के वेतन में बढोत्तरी व बोनस सहित ठेका श्रमिकों  के अन्य मुद्दों  पर चर्चा कर  निर्णय लिया जा सकें

तमाम संगठनों  से करेंगे आव्हान:- सोनी


हिंदुस्तान  इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू  के महासचिव योगेश सोनी ने कहा कि भिलाई के तमाम जन संगठनों से  20 अकटुबर को होने वाले प्रदर्शन में भागीदारी का आव्हान करेगा  ताकि तमाम संगठनों की एकता से ठेका श्रमिकों  पर हो रहे शोषण पर लगाम लगाई जा सके

जनप्रतिनधियो को लेनी चाहिए सुध;-  सुबलु
संगठन की महिला नेत्री सहायक महासचिव वाय वेंकट सुबलु ने कहा कि  भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 25 हजार ठेका श्रमिक कार्यरत है  और  ठेकेदार द्वारा भिलाई इस्पात  संयंत्र के  ठेका श्रमिकों  को राज्य सरकार द्वारा  निर्धारित तय न्यूनतम मजदूरी तक नही दी जाती ऐसे में यहां के जनप्रतिनधियो को भी अपने सज्ञान में लेते हुए पहल करना चाहिए व शोषण कारी  व्यवस्था  को बदलने का प्रयास करना चाहिए ताकि भिलाई से मजदूरों का शोषण पर लगाम लगाई जा सके  ठेका यूनियन सीटू तमाम जनप्रतिनधियो से भी निवेदन व आव्हान करेगी ताकि भिलाई के ठेका मजदूरों  को पूरा वेतन सहित त्योहार पूर्व बोनस भुगतान मिल पाए वह भी अपने घर आँगन में  दीप जला पाए।।

Related Posts

Leave a Comment