मेहनतकशों ने लगाया नारा
बोनस है अधिकार हमारा
मजदूरों के हाथ है खाली कैसे मनाये हम दिवाली ;-आज इक्यूमेंट चौक सेक्टर -1में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष साथी एकत्रित होकर नियमित कर्मचारी की तरह ठेका श्रमिकों को भी होना भुगतान किया जाए तथा एनजेसीएस में ठेका मजदूरों के वेतन में वृद्धि की जाए इस मांग को लेकर सैकड़ों की तादाद में मजदूर साथी नारों के साथ अपनी आवाज बुलंद किए
क्या है बोनस भुगतान अधिनियम ;-।बोनस भुगतान अधिनियम1965 के अनुसार न्यूनतम 8.33% व अधिकतम 20 %बोनस का भुगतान किया जा सकता है किंतु अब तक ठेका श्रमिकों को कई विभाग में वेतन भुगतान तक नही किया गया ना ही बोनस भुगतान किया गया

ठेका मजदूरों को स्थायी प्रकृति के कार्य लिया जा रहा तो स्थाई कर्मियों के बराबर वेतन भुगतान किया जाए ;- सुप्रीम कोर्ट के आदेश अकटुबर 2016 आदेश अनुसार समान काम समान वेतन लागू किया जाए
तय समय सीमा में भुगतान नही हुआ तो यूनियन करेगी आगे कार्यवाही;- तय समय सीमा में त्यौहार पूर्व बोनस नहीं मिलने पर यूनियन आगे कार्रवाई करेगी
ठेकेदार बोनस भुगतान नही करता तो मुख्य नियोक्ता की है जिम्मेदारी: अगर ठेकेदार द्वारा बोनस भुगतान अधिनियम के तहत बोनस भुगताम नही करता तो मुख्य नियोक्ता की जिम्मेदारी है बोनस भुगतान करे
एन जे सी एस में ठेका मजदूरों के वेतन वृद्धि पर हो पहल-नियमित कर्मियों के साथ साथ ठेका श्रमिकों के वेतन बढोत्तरी पर भी पहल करना चाहिए सीटू ने पिछले वेतन समझौते में भी यह बात प्रमुखता से रखते हुए ठेका मजदूरों की मजदूरी में आंशिक बढोत्तरी करने में सफलता हांसिल की थी अतः इस बार भी ठेका श्रमिकों के वेतन बढोत्तरी पर पहल कर ठेका श्रमिकों के वेतन में वृद्धि होना चाहिए
मांग पत्र सौपा;-हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने आई आर विभाग के महाप्रबंधक श्री जे एन ठाकुर जी के मध्यम से डायरेक्टर पर्सनल नई दिल्ली , अधिशासी निदेशक प्रभारी ,भिलाई कार्यपालक निदेशक भिलाई इस्पात संयंत्र ,ओद्योगिक संबंध विभाग , को पत्र सौप कर सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय,
को भी इस मांग पत्र की प्रतिलिपी सौपी।।
ठेका यूनियन सीटू से यह थे शामिल अध्यक्ष शांतनु मरकाम , कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति विश्वकर्मा उपाध्यक्ष प्रशांत विश्वकर्मा , दुर्गा साहू , डी मुरली,
महासचिव योगेश सोनी सहायक महासचिव वेंकट सुबलु ,सचिव दुलेश्वर साहू, रूपेंद्र, मीणा विश्वकर्मा, सबीना बानो ,लक्ष्मी कौर, कृष्णवेनि , प्रभाकर दाते, रोज मेरी ,पी सुरेश नायर ,बी पी सिंग, निखिल चंद्राकर , यू एस पुरामे , नागेश्वर ठाकुर,शहरे आलम , एम लोकेश भूपेंद्र कुमार पी के मुखर्जी, रेखा वर्मा के लक्ष्मी अभिशेख , सुरेश नायर
, सेवक राम,मोहन बंजारे, सहित लो ई मु यूनियन से जय प्रकाश नायर, राजेन्द्र परघनिया , सुरेंद्र मोहन्ती आदि मौजूद थे।
1 comment
… [Trackback]
[…] Find More on on that Topic: ubc24.news/archives/9040/ […]