भिलाईनगर, 21अक्टुबर।जामुल नगर पालिका परिषद के वार्ड क्र.13, 12 व 8 के सुविधा हेतु टेंडर पास होने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था वार्ड क्र.13 पार्षद श्रीमती कविता बिश्वाल के सार्थक प्रयास से आज दुर्गा चौक से जैन मैडिकल स्टोर तक सिमेंटीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया जिसमें सभी वार्ड वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए वार्ड पार्षद श्रीमती कविता विश्वाल के आभार प्रकट किए हैं ।
भूमिपूजन के इस कार्यक्रम में वार्ड के समस्त नागरिक गण व महिलाएं शमिल हुए थे।