ठेका मजदूरों के वेतन वृद्धि पर होगी पहल; योगेश कुमार सोनी

by Umesh Paswan

आज सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व एन जे सी एस मेंबर कॉम. ललित मोहन मिश्रा से हिन्दुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू केमहासचिव ने फोन पर   ठेका श्रमिकों के वेतन वृद्धि के मुद्दे पर चर्चा की एन जे सी एस मेंबर  कॉम ललित मोहन मिश्रा ने स्पस्ट रूप से कहा की एरियर्स के भुगतान 2017 से निशर्त लागू करने व ठेका श्रमिको के वेतन वृद्धि का उल्लेख भी MOU मेंमिनट्स में लाया जाये
इस पर सीटू अडिग रहेगा MOU में ठेका श्रमिकों के वेतन वृद्धि सहित अन्य सम्बन्धित मुद्रो का उल्लेख मिनट्स के रूप में नही लाये जाने पर सीटू किसी भी हाल में MOU में हस्ताक्षर नही करेगा सीटू ठेका मजदूरों के मुद्दों को भी MOU में शामिल मिन्ट्स में इसलिये लाना चाहता है ताकि   आगे कमेटी बना कर ठेका श्रमिकों के वेतन वृद्धि सहित ठेका श्रमिको से  सम्बंधित अन्य मुद्दों पर अधिकार से चर्चा की जा सके  अतः उन्होंने कहा  की इन सभी बिंदुओं पर स्पस्ट उल्लेख बगैर  सीटू आज 12 बजे होने वाली बैठक में MOU में   हस्ताक्षर  नही करेगा  बाकी अन्य  यूनियन MOU में हस्ताक्षर करेगा तो करे पर  सीटू हस्ताक्षर नही करेगा ।।

ज्ञात हो कि सीटू ने पिछले वेतन समझौता मे भी ठेका श्रमिकों के वेतन बढोत्तरी पर पहल कर आंशिक बढोतरी कराने में सफलता पाई थी इस बार के वेतन समझौते में भी ठेका मजदूरों के वेतन वृद्धि हेतु चर्चा की गई है जिसे मिनट्स में लाया जायेगा अन्यथा सीटू इस mou में हस्ताक्षर न कर पुरजोर विरोध करेगा।।

Related Posts

Leave a Comment