800 से ज्यादा वर्क ऑर्डर पर अब तक 173 वर्क ऑर्डर वालो ठेकेदारों ने किया बोनस भुगतान जमा किया दस्तावेज
हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अब तक लगभग 25% ठेका श्रमिको को बोनस भुगतान हो पाया है
बाकी शेष वर्क ऑर्डर पर त्योहार पूर्व बोनस भुगतान करवाने हेतु प्रबंधन लगातार प्रयासरत है
ज्ञात हो कि ठेका श्रमिकों को भी त्योहार पूर्व बोनस भुगतान की मांग पर सैकड़ो ठेका श्रमिक इक्यूपमेंट चौक पर प्रदर्शन कर दबाव बनाया था।
30 तारीख तक आग्रह के पश्चात अब कड़ाई पर उतरा प्रबन्धन ;-प्रबंधन ने दीपावली पूर्व बोनस भुगतान अर्थात 30 अकटुबर तक बोनस भुगतान हेतु आग्रह पत्र तमाम ठेकेदारो को जारी किया था 30अकटुबर गुजरने के पश्चात अब प्रबंधन ठेका प्रकोष्ठ विभाग के अदिकारी बोनस भुगतान नही करने वाले ठेकेदारो पर बिना बोनस भुगतान किए आई आर क्लियरेंस पर रोक लगाते हुए बोनस भुगतान हेतु ठेकेदारो पर कड़ाई करना शुरू कर दिया जिसके कारण अब तक 173 वर्क आर्डर पर बोनस भुगतान हो पाया है बोनस भुगतान भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 800 से ज्यादा वर्क ऑर्डर है ठेकेदारो ने नियमतः व साक्ष्य सहित ठेका प्रकोष्ठ विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया प्रबंधन ने यूनियन की जानकारी देते हुये कहा कि तमाम ठेका श्रमिकों को त्योहार पूर्व बोनस भुगतान मिल पाए उस दिशा में लगातार प्रयास जारी है।
त्योयर पूर्व बोनस की मांग पर श्रमिकों ने किया था प्रदर्शन ;-हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू के बैनर तले त्योयर पूर्व बोनस भुगतान के लिए प्रदर्शन कर दबाव बनाया था जिसमे सैकड़ो श्रमिकों ने भागीदारी कर त्योहार पूर्व बोनस भुगतान के लिए इक्यूपमेंट चौक सेक्टर -1में हल्ला बोला था जिसके कारण अब तक 173 वर्क आर्डर पर बोनस भुगतान किया गया है फिर भी आज दिनाक तक लगभग 75%ठेका श्रमिको को बोनस भुगतान नही हो पाया है आने वाले समय पर बोनस भुगतान न करने वाले ठेकेदारो व श्रमिको की शिकायत मिलने पर दस्तावेज के बैंक पास बुक के आधार पर ऐसे तमाम ठेकेदारो का ठेका निरस्त करने की मांग करेगी यूनियन ठेका ताकि ठेका श्रमिकों के शोषण करने वालो ठेकेदारो पर उचित कार्यवाही हो व श्रमिको के शोषण पर लगाम लगाई जा सके।
प्रबंधन का दावा:-प्रबंधन ने यूनियन को जानकारी देते हुए ने बताया की अब तक 173 वर्क आर्डर पर बोनस भुगतान किया जा चुका है जिसका दस्तावेज साक्ष्य सहित ठेकेदारो ने जमा किया है व आने वाले समय पर दीपावली के पूर्व तमाम श्रमिकों को बोनस का भुगतान किया जा सके उस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है अवकाश के दिन भी ठेका प्रकोष्ठ विभाग की टीम लगातर कार्यरत थी ताकी त्योहार पूर्व ठेका श्रमिकों को बोनस भुगतान मिल पाए ओर अब भी प्रयास जारी है ।
तय समय सीमा में भुगतान न करने वाले ठेकेदारो पर कड़ी कार्यवाही करने की भी जानकारी यूनियन को दी गयी।।