दुर्ग/भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला दुर्ग की प्रथम कार्यसमिति की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई इस बैठक में प्रांत के संयोजक अंजय शुक्ला ने उपस्थित कार्यसमिति सदस्यों का आव्हान किया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मैं खाली भ्रूण हत्या या शिक्षा ही नहीं अपितु आज जिस प्रकार से सुरसा के मुंह की तरह धर्मांतरण का खेल चल रहा है जिसमें हमारी बेटियां शिकार हो रही है उस पर भी हम सबको अपना प्रयास तेज कर इस कुकृत्य से उन्हें बचाना होगा
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी जी ने प्रदेश संयोजक जी की उपस्थिति में बताया कि किस प्रकार हमारे जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर पूरी गंभीरता से कार्य चल रहे हैं आज आप का प्रथम आगमन है मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि हमारा जिला निश्चित ही उत्कृष्ट कार्य करके दिखाएगा
जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर ने भी अपने उद्बोधन में सफल कार्यसमिति और अभियान की सफलता के लिए चलें कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए शुभकामना दी
जिले के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार 2016 से आज तक निरंतर इस दिशा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का कार्य दुर्ग जिले में चल रहा है उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है की प्रधानमंत्री जी की महती योजना को देखने का मुझे शुरुआत से ही अवसर मिल रहा है हमारे जिले में कन्या जन्म उत्सव कन्या पूजन जैसे कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए सुकन्या समृद्धि योजना के खाते भी खुलवाए जाते है

जिले की संयोजिका श्रीमती अलका बाधमार ने अपने जिले के कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जिले में जिला कार्यकारिणी के साथ-साथ सभी मंडलों में गठन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है अभी हाल ही में नवरात्रि के अवसर पर और 25 सितंबर दीनदयाल जी के जन्मदिन के अवसर पर वृक्षारोपण कन्याओं का सम्मान और नेपकिन वितरण जैसे कार्यक्रम संपन्न कराए गए भविष्य में भी हमारे जिले में राष्ट्रीय स्तर प्रदेश स्तर से प्राप्त होने वाले कार्यक्रमों को पूरी सक्रियता के साथ पूर्ण कराया जाएगा
कार्यसमिति का संचालन जिला सहसंयोजक सुभाष तिवारी द्वारा किया गया
बैठक के पश्चात सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं को तुलसी का पौधा भेंट किया गया
आभार प्रदर्शन जिला कार्यसमिति सदस्य श्वेता बक्शी द्वारा किया गया
इस महात्व पूर्ण बैठक में प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की सदस्य पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर जिला भाजपा के मंत्री पवन शर्मा प्रदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यालय मंत्री दिवाकर अवस्थी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री सरिता मिश्रा श्रीमती बानी सोनी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिनेश पाटील के साथ जिला कार्यकारिणी की हिमा साहू चंपा साहू कृष्णा सिंह जय श्री राजपूत आशा यादव नारायण दत्त तिवारी सुधा सिंह स्मिता महाडिक मेघा शर्मा बसंती गायकवाड शालिनी दिल्लीवार विनोद साहू गजेंद्र कुमार साहू लिकेश्वर देशमुख पंचराम साहू लता ठाकुर शशि बाजपेई अंजू तिवारी कंचन यादव पितांबर साहू नारायण दत्त तिवारी निशा सोनी रानी बंछोर चांदनी साहू सुधा सिंह शशि यादव टोमेश साहू चमन गुप्ता सुनीता डेहरिया तोरण डहरिया पुष्पा सिन्हा के साथ जिला कार्यसमिति एवं मंडल संयोजक सहसंयोजक गण उपस्थित रहे बैठक के पश्चात दुर्ग शहर के सिकोला बस्ती वार्ड 15 के श्री भोकऊ डड़सेना वा लक्ष्मी डड़सेना को कन्या रत्न प्राप्ति पर बधाई देने प्रांत संयोजक जिला प्रभारी जिला संयोजक के साथ अन्य कार्यकर्ता उनके निवास पहुंचकर बधाई दिए