मुख्यमंत्री के जामुल आगमन पूर्व ही जोगी कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया घरों से गिरफ्तार

by Umesh Paswan

चुनाव आचार संहिता के पुर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज जामुल आगमन होना है, इसके पहले ही जोगी कांग्रेस के नेताओं को सुबह-सुबह ही उनके घरों से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,

मुख्यमंत्री के जामुल आगमन पर जोगी कांग्रेस नेता ईश्वर उपाध्याय ने तंज कसते हुए ,कहा था कि मुख्यमंत्री की पहले की घोषणा धरी की धरी रह गई है, और दोबारा बड़े-बड़े घोषणाओं से जामुल वासियों को पुनः छलने जामुल आ रहे हैं, भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री के जामुल आगमन के पुर्व जोगी कांग्रेस नेता ईश्वर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र जारी कर विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की सहमति मांगी,

कहा गया कि 12 जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जामुल आगमन हुआ था जहाँ मंच से भूपेश बघेल ने कई घोषणा की थी परन्तु एक भी घोषणा 11 माह बाद भी पुरी नही हुई, और तो और कुछ में तो अब तक एक ईंट भी नही रखी गई है, कोरोना काल में बाहरी शवों को जामुल लाना व शवों के टुकड़ों को कुत्तों द्वारा पुरे जामुल में फेलाने और कोरोना संक्रमण के दौरान जामुल के साथ सौतेला व्यवहार किया गया था, वहीं दूसरी ओर जामुल नगर के भीतर शराब भट्ठी भी नंदनी रोड पर चालू की गई है जहाँ आए दिन आम लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं इन्ही बिंदुओं पर तंज कसते हुए ईश्वर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को पत्र जारी किया था और जोगी कांग्रेस के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री के सम्मिलित होने की सहमति मांगी थी

जामुल आगमन पर कार्यक्रम की रूपरेखा में इन आयोजनों में भी सम्मिलित होने की सहमति प्रदान करने की बात कही गई थी,

1) 78 करोड़ की लागत से बने चमचमाती आलीशान सड़क नंदनी रोड पर बोगदा पुलिया जामुल से पद यात्रा प्रारंभ करें,

2) बोगदा पुल से पदयात्रा नंदनी रोड में जब आगे सी एस ई बी चौक की ओर बढ़ेगी तब आपके द्वारा जामुल को शराब भट्टी की जो सौगात दी गई है, शराब भट्टी की सौगात हेतु वहां नगर की माताओं व बहनों द्वारा हार फूल मालाओं से शराब भट्ठी के सामने स्वागत किया जाएगा

3) शराब भट्टी में स्वागत पश्चात थोड़ा आगे बढ़ने पर बार के सामने नंदनी रोड में पुनः माताओं द्वारा स्वागत

4) नंदनी रोड पर दुर्घटना से मृत व्यक्ति व परिवारों को दुर्गा मंदिर के सामने श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे,

5) नंदनी रोड में आगे बढ़ते हुए हाई स्कूल जामुल जहां लोगों की मांग अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की थी, परन्तु जामुल को आपके ओर से अंग्रेजी शराब की सौगात मिली इस पर पुनः नगर वासियों के द्वारा हाई स्कूल के सामने पुष्पगुच्छ भेंट कर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया जाएगा,

6) शिवपुरी सुरड्डुंग मुख्य मार्ग जिसकी घोषणा पूर्व में जब आपका आगमन हुआ था तब आपने किया था, के नवनिर्माण के पश्चात शिवपुरी सुरड्डुंग मुख्य मार्ग में विभिन्न स्थानों पर फूल मालाओं से स्वागत,

7) सुरड्डुंग हेतु एक करोड़ रुपये की लागत से बने स्टॉप डेम का अवलोकन,

8) 12 जनवरी 2021 को जामुल में करोड़ों की जल आवर्धन योजना उद्घाटन करने पश्चात विभिन्न वार्डों में नलों से हवा निकलने पर सभी नगर वासियों की ओर से इस अद्भुत चमत्कार हेतु आपका सम्मान हेलीपैड में किया जाना है,

9) यहां के युवाओं को भरपूर रोजगार देने सभी को सरकारी नौकरी देने पर युवाओं की ओर से सम्मान,

10) युवाओं हेतु एक और रोजगार का अवसर जुंआ,सट्टा, घर घर अवैध रूप से दारू बेचने व चखना सेंटर चलाने जैसे अवैध कारोबार करने का अवसर प्राप्त होने पर उन युवाओं के परिजनों द्वारा सम्मान,

श्रमिकों,छात्रों, माताओं हेतु सहित पुर्व मे आपके द्वारा किए गए सभी घोषणा पुरी हो चुकी है सभी का अवलोकन करें व फिर से नई-नई घोषणा करने हेतु आपसे विनम्र आग्रह है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में भी सम्मिलित होने की सहमति प्रदान करें।

Related Posts

Leave a Comment