दुर्ग पुलिस ने किया कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा

by Umesh Paswan

दुर्ग पुलिस ने एक सप्ताह के बाद आज कांग्रेसी पार्षद सूरज बंछोर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा कर दिया । दुर्ग पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुराने विवाद के चलते 15 नवम्बर की रात हथखोज के बंधवा तालाब में पार्षद सूरज बंछोर की हत्या उसके पुराने दोस्त ने कर दी थी । हत्या का मास्टर माइंड दिनेश पाल उर्फ दीनू के साथ मृतक का कई कारणों से विवाद था । आरोपी के अनुसार मृतक सूरज बंछोर ने उसे कट्टा रखने के लिए दिया गया था जिस पर 2020 में आर्म्स एक्ट के तहत दीनू को जेल जाना पड़ा था, परन्तु मृतक सूरज बंछोर द्वारा आरोपी की किसी भी प्रकार की मदद नही की गई एवं जेल से छूटने के बाद दीनू का किसी से झगड़ा हुआ तब भी पार्षद ने उसका साथ ना देकर दुसरे का साथ दिया था, 15 दिन पहले दीनू के पान ठेला का व्यवसाय को अतिक्रमण की कार्यवाही करवाकर तुड़वाने वाला पार्षद मृतक सूरज बंछोर ही था, जिसके बाद से उसने हत्या की साजिश रची और 14 की रात को भी उसने पार्षद की ह्त्या के लिए रैकी की थी लेकिन उसके दुसरे दिन उसको अकेला पाकर ह्त्या को अंजाम देकर फरार हो गए ! जिसके बाद बड़ी मसक्कत के बाद पुलिस को हत्यारों को पकड़ने में सफलता हाथ लगी, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ह्त्या में प्रयुक्त कटार और गुप्ती जप्त की है इसके साथ ही दो कट्टा और 4 जिन्दा कारतूस बरामद किया है !

Related Posts

Leave a Comment