भाजयुमो जिला महामंत्री लोकेश पांडेय पर हुए जानलेवा हमले के मामले में 13 दिन बीतने के बाद भी दुर्ग पुलिस पर कई सवालिया निशान खड़े होने लगा है।जानकारी के मुताबिक भाजयुमो जिला महामंत्री लोकेश पांडेय के साथ हुए मारपीट और प्राणघातक हमले में दुर्ग पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है जबकि लोकेश पांडेय को गंभीर चोटें आई है।छोटी मोटी मारपीट में भी आरोपियों पर गंभीर धाराएं लगाने वाली दुर्ग पुलिस आखिर क्यों लोकेश पांडेय के इतने गंभीर चोटों को देखने के भी बावजूद धाराएं जोड़ने से पीछे क्यों हट रही है जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे है।जिस तरह से लोकेश पांडेय चोटिल अवस्था मे है उससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि हमले में लोकेश पांडेय की जान भी जा सकती थी परन्तु दुर्ग पुलिस मामूली धाराओ को जोड़कर मूकदर्शक बनी हुई है।
ज्ञात हो बीते 9 नवम्बर की रात को भाजयुमो वैशालीनगर मंडल अध्यक्ष शुभम सिंह में अपने 15 20 साथियों के साथ मिलकर नेहरूनगर में लोकेश पांडेय पर प्राणघातक हमला किया था जिसमे लोकेश पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए थे।मामला लेन देन का था जिसको लेकर आपस मे भाजपाई भीड़ गए थे।