उड़िया समाज ने किया मितानिनो का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान

by Umesh Paswan


भिलाई नगर 23 नवंबर।आज 23 नवंबर मितानिन दिवस के उपलक्ष्य पर अखिल भारतीय उड़िया समाज एवं नव शक्ति युवा विकास समिति खुर्सीपार भिलाई वार्ड क्रमांक 38 /51 के संयुक्त तत्वाधान में दोपहर 1 बजे शिवाजी नगर बाबा भोलेनाथ मंदिर में किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन श्रीमती निशा महानंद के संयोजकता में किया गया।
अवसर पर लगभग 30 मितानिन शहीद वीर नारायण सिंह नगर वार्ड क्रमांक 38 /51 के मितानिनो अन्य विभिन्न क्षेत्रों को साल श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया गया है।
सम्मान के पूर्व बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना वार्ड के एम टी श्रीमती सरस्वती जांगड़े श्रीमती ममता जांगड़े एवं श्रीमती निशा महानंद व अन्य मितानिन के द्वारा कर शुरुआत किया गया है।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय उड़िया समाज (छ.ग.)के अध्यक्ष केदारनाथ महानंद, प्रदेश सचिव टेकचंद सेठिया, मण्डल महामंत्री चेतन दीप, नव शक्ति युवा विकास समिति खुर्सीपार के अध्यक्ष हेमंत बेहरा, छाया पार्षद धनराज पाराडे,जय हरपाल, कृष्णा महानंद, अखिल भारतीय उड़िया समाज के महिला कार्यकर्ता श्रीमती निशा महानंद की संयोजकता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है।
कार्यक्रम में के एल कुमारी एरिया कोऑर्डिनेटर, पुष्पा मिश्रा एरिया कोऑर्डिनेटर सुपेला श्रीमती टॉमिन साहू एरिया कोऑर्डिनेटर,सरस्वती जांगड़े एमटी,श्रीमती ममता जांगड़े एमटी, श्रीमती निर्मला खलखो एमटी, श्रीमती शालिनी देशमुख मितानिन सरस्वती जयसवाल पुष्पा शर्मा धान बाई साहू, आहिलया साहू, वर्षा राठोरिया, आशा सेन, योगेश्वरी, आशा देवी, पुष्पा देवी ममता राम टेकार, अंगा साहू, कुमारी जोशी, संतोषी साहू, मीरा बंजारे, सुहागा जंघेल श्रीमती मंजू मिश्रा मीरा शर्मा, श्रीमती रेखा जंघेल सहित वार्ड 38/51 के अन्य विभिन्न समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Posts

Leave a Comment