भिलाई चरोदा मंडल के भाजपा नेता श्री अश्विनी जोशी ने मंत्री प्रतिनिधि श्री कृष्णा चंद्राकर, नगर निगम भिलाई चरोदा सभापति श्री विजय जैन, एल्डरमैन संजय साहू की अगुवाई में आज प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग विभाग मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ली।
मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए श्री अश्विनी जोशी का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘ आज हर वर्ग की पसंद कांग्रेस पार्टी है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी का जनाधार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी।
उन्होंने दावा किया मा. मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास पूरे देश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है ।