भिलाई। वरिष्ठ समाजसेवी धमेन्द्र यादव छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ निविरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वरिष्ठ समाजसेवी धमेन्द्र यादव ने वैश्विक महामारी कोविङ-19 पर पूरे समय जरुरतमंदों की मदद करते
रहे। इसी समय उनसे अनेक खिलाड़ियों से भी संपर्क हुआ और उन्होंने देखा कि खिलाड़ियों
को भी अनेक आवश्कताएं है। जिसके लिए उन्हें काफी मसक्कत करना पड़ता है। तब उन्होने
पहले दुर्ग जिले के हैंडबाल संघ की सदस्यता लेते हुए पहल प्रारंभ की उनकी कार्यशैली एवं
गर्मजोशी को देखते हुए प्रदेश के विभिन्न सदस्यों ने उन्हें प्रदेश का नेतृत्व करने का निवेदन
किया तब वे प्रदेश का निविरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी धमेन्द्र यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया है। छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के कार्यालय सेक्टर-1 भिलाई में बड़ी धूमधाम एवं
उल्लास से मनाया गया। छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के कार्यालय में धमेन्द्र यादव ने केट
काट कर उपस्थित समस्त साथियों एवं खिलाड़ियों को केक वितरित किया गया।आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर धमेन्द्र यादव ने छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ की
बैठक में वृहद स्तर पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करने की बात कही। इस अवसर
पर भारतीय फेंसिंग महासंघ के प्रशासनिक प्रबंधक एवं कोषाध्यक्ष बशीर अहमद खान,
छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के कोषाध्यक्ष एवं सचिव छत्तीसगढ़ तैराकी एसोसियेशन
सहीराम जाखड़, भारतीय थ्रोबॉल महासंघ के महासचिव रमन साहनी,
छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी, छत्तीसगढ़ प्रदेश
जम्निास्टक्सि एसोसियेशन के महासचिव जी.पी. तिवारी, छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्लिंग
एसोसियेशन के महासचिव उमेश सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश रोविंग संघ के कोषाध्यक्ष
रामजस पाल, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के महासचिव समीर खान, छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ
के कोषाध्यक्ष विजय बहादुर सहित छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
1 comment
It struck pay dirt in its first analysis of powder drilled out from inside a once water soaked piece of bedrock maximum dose of viagra Kerry was in a hurry, he knelt down on one knee in front of Eclair, and said eagerly lisinopril and furosemide I can prove it