दुर्ग ग्रामीण विधानसभा । दुर्ग ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मतवारी में मितानिन दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे सभी मितानिन को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मनित किया गया ।साथ ही गांव के 70 साल के बुजुर्गो का साल और श्रीफल से सम्मान किया गया । सरपंच केशरी बाई साहू ने कहा की मितानिन का जितना भी सम्मान किया जाएं वह कम है ।क्योंकि गांव के बिभिन्न कार्यों में मितानिन का भूमिका सराहनीय रहता है इस अवसर पर उपसरपंच आनंद राम साहू, पंच भिखाम साहू , डेलिया बाई साहू, महेंद्र चंद्राकर, सरस्वती साहू, तेजशारी बाई साहू, कुमारी भाई साहू, रीना गायकवार्ड,दिलीप यादव,अनीता बाई साहू, पंचयात ऑपरेटर छाया साहू, रोजगार सहायक भूपेंद्र चंद्राकर मितानिन गण और ग्राम वासी उपस्थित थे।