रिसाली।नगर पालिक निगम रिसाली के कृश्णा टाकीज रोड रिसाली गांव में पुराना सीमेंट का पानी टंकी स्थित है।जो विगत पन्द्रह बीस साल से बंद पड़ा है।जिसके कारण यह जर्जर हो गया है।तेज हवा तुफ़ान आने पर इस टंकी से सीमेंट व मलबा रिस रिस कर गिरता रहता है।यह स्थल चूँकि काफी ब्यस्त स्थल है।टंकी के नीचे दर्जन भर की संख्या में दुकानें बनी हुई है।जिसमे लोगो का आना जाना दिन भर लगा रहता है।लेकिन कभी भी अनायास ही तेज आंधी तूफान आने पर बड़ी घटना दुर्घटना की बड़ी समभावना है।इस लिहाज से घटना दुर्घटना के पहले इस सीमेंट के पानी टंकी को हटाया जाए। ताकि रिसाली के सरकारी हाईस्कूल(अब स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल) स्थल का उपयोग भी हो सके।